हुंडई ने शुरू की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा की बुकिंग, इतने में कर सकते हैं बुक

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा की बुकिंग शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की

नई दिल्ली:  हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा की बुकिंग शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑरा पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी। इसे कंपनी की वेबसाइट या उसके डीलरशिप के जरिये 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है।

कंपनी के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ऑरा की बुकिंग शुरू कर नये दशक की शुरुआत कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि ऑरा इस श्रेणी में अपना मुकाम स्थापित करेगी।’’इस कार को बाजार में 21 जनवरी को उतारा जाएगा।

Latest Videos

दो पेट्राल और एक डीजल इंजन का विकल्प

हुंडई इंडिया ने ऑरा में दो पेट्राल और एक डीजल इंजन का विकल्प दिया है जो BS6 मानकों वाले हैं। इनमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 82 bhp पावर और 114 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, ये इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके बाद ज़्यादा दमदार 1 लीटर टर्बो इंजन लगाया है जो 99 bhp पावर और 172 Nm पीक टॉर्क वाला है जिसे सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। हुंडई ऑरा में 1.2-लीटर का डीजल इंजन भी दिया है जो 74 bhp पावर और 190 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है और कंपनी ने इसे 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स दिया है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर