आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों के लिए हुंडई ने लॉन्च किया अनोखा प्लान, अब गाड़ी खरीदने पर मिलेगा 100% लोन

स्थिती को देखते हुए भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने एक स्कीम का ऐलान किया है। इस नई स्कीम के तहत अगर किसी व्यक्ति की नौकरी चली जाती है तो कंपनी इस दशा में खुद 3 महीने की मासिक किश्त जमा करेगी।

Asianet News Hindi | Published : May 9, 2020 5:04 PM IST / Updated: May 11 2020, 03:35 PM IST

ऑटो डेस्क. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचाया हुआ है। लगभग 118 देश इस वक्त लॉकडाउन में हैं। ऐसे में स्वभाविक है कि सभी देशों की अर्थव्यवस्था संकट में है। लोगों की नौकरियां जा रही हैं। इसी स्थिती को देखते हुए भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने एक स्कीम का ऐलान किया है। इस नई स्कीम के तहत अगर किसी व्यक्ति की नौकरी चली जाती है तो कंपनी इस दशा में खुद 3 महीने की मासिक किश्त जमा करेगी। कंपनी ग्राहको को राहत देने के लिए संकट के समय में 5 नई कार फाइनेंस स्कीम का ऐलान किया है। 

तीन महीने कम EMI वाली स्कीम
इस स्कीम के तहत ग्राहक अपनी चुनी गई लोन अवधि 3,4 या 5 में से 3 महीने कम EMI देने का विकल्प चुन सकते हैं।  यह स्कीम कंपनी की सभी कारों पर लागू होती है।

स्टेप अप स्कीम
यह स्कीम सिर्फ 7 साल की लोन अवधि चुनने वाले ग्राहकों पर लागू होती है, इसमें आपको पहले साल महज 1234 रुपये प्रति लाख के हिसाब से EMI देनी होगी। इसके बाद हर साल ईएमआई को 11% बढ़ा दिया जाएगा। यह स्कीम भी कंपनी की सभी गाड़ियों पर लागू होती है।

बलून स्कीम
यह स्कीम शुरूआत में कम पैसे खर्च करने वाले ग्राहकों के लिए है। जो भविष्य में कुछ और पैसे जमा कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आपको 59वें माह तक सामान्य EMI की करीब 14% राशि कम चुकानी होगी। वहीं इसमें आखिरी ईएमआई लोन रिप्लेसमेंट का कुल 25 प्रतिशत होगी।

सबसे लंबी अवधि के लिए स्कीम
इस स्कीम में ग्राहक पूरी लोन अवधि में कम EMI पर कार खरीद सकते हैं, इसमें 8 साल की अवधि पर लोन रिप्लेसमेंट का विकल्प रखा गया है। हालांकि यह स्कीम कंपनी के कुछ ही मॉडल्स पर लागू होती है। इसकी पूर्ण जानकारी के लिए आप डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

कम डाउन पेमेंट की स्कीम
इस स्कीम के तहत जो लोग कैश जमा नहीं कर पाते हैं, उन्हें राहत देने की कोशिश की गई है। इसमें आप 100 प्रतिशत तक की ऑन-रोड फाइनेंस सुविधा ले सकते हैं। बता दें, यह स्कीम भी कंपनी के कुछ ही मॉडल्स पर लागू होती है।
 

Share this article
click me!