फेस्टिव सीजन : Hyundai दे रही है i20 पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट, जल्द लॉन्च करेगी इसका नया मॉडल

Published : Oct 05, 2020, 03:21 PM IST
फेस्टिव सीजन : Hyundai दे रही है  i20 पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट, जल्द लॉन्च करेगी इसका नया मॉडल

सार

इस फेस्टिव सीजन में Hyundai अपनी पॉपुलर कार Hyundai i20 पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है।   

ऑटो डेस्क। इस फेस्टिव सीजन में Hyundai अपनी पॉपुलर कार Hyundai i20 पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी जल्द ही  Hyundai i20 का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसके पहले कंपनी ने इस कार के मौजूदा मॉडल पर डिस्काउंट देने का फैसला किया है। कंपनी Hyundai i20 पर 75 हजार रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। 

अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट
इस कार पर मिलने वाला यह डिस्काउंट अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट है। कंपनी इस कार पर 50 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। इसके साथ 20 हजार रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5 हजार रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह कुल 75 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

सामने आया Hyundai i20 के नए मॉडल का लुक
Hyundai की नई i20 का लुक भी सामने आ चुका है। उसकी लीक हुई तस्वीरों में कार का रियर और फ्रंट लुक सामने आया है। नई i20 के फ्रंट में बड़ी ग्रिल, शार्प हेडलैम्प और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। रूफलाइन और शार्प स्टाइल वाला सी-पिलर भी दिया गया है। नई i20 में पीछे की तरफ बड़ी रैपअराउंड एलईडी टेललाइट है।

3 इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है नई i20
फिलहाल यह इंजन Venue, Creta, 2020 Verna और Seltos में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह इंजन 113bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेयर्ड हो सकता है। कंपनी कार का डीजल ऑटोमैटिक वर्जन भी ला सकती है। इसमें 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया जा सकता है। नई Hyundai i20 में 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा।  


 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम