नए इंजन के साथ ही इन फीचर्स से लैस होगी Jeep Compass, नया फेसलिफ्ट वर्जन से खुलासा

जीप कम्पास के नए फेसलिफ्ट वर्जन के फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। Fiat Chrysler India इसे अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है। 

ऑटो डेस्क। जीप कम्पास के नए फेसलिफ्ट वर्जन के फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। Fiat Chrysler India इसे अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है। वैसे, इसके एक्सटीरियर में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है। इसे 6 नए कलर में लाया गया है, लेकिन रूफ स्टैंडर्ड ब्लैक कलर में है। जीप कम्पास (Jeep Compass) में BS6 इंजन के साथ इंटीरियर में कुछ बदलाव किया गया है। 

इंटीरियर
2021 Jeep Compass के इंटीरियर में बदलाव किया गया है। इसमें पहले से बड़ा 8.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो UConnect 5.0 सॉफ्टवेयर के साथ आता है। एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ अमेजन Alexa भी इस सिस्टम को सपोर्ट करेगा। कार में वाई-फाई हॉटस्पॉट इनेबल्ड है। FCA का कहना है कि इसका इन्फोटेनमेंट सॉफ्टवेयर के OTA अपडेट को सपोर्ट करता है। UConnect ऐप कार के फ्यूल लेवल और जनरल हेल्थ के बारे में अपडेट करता रहता है। ऐप के जरिए कार को रिमोट स्टार्ट किया जा सकता है। ऐप से एसी को भी स्विच ऑन किया जा सकता है। इसके अलावा ऐप के जरिए और भी कई फंक्शन हो सकते हैं।

Latest Videos

इंजन स्पेसिफिकेशन्स
नए वर्जन में कई और भी बदलाव किए गए हैं। जीप कम्पास का फेसलिफ्ट वर्जन 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इंजन 130hp/270Nm और 150hp/270Nm का आउटपुट जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैनुअल या DCT का ऑप्शन है। पावर ट्रांसमिशन सिर्फ फ्रंट व्हील को होता है। फोर व्हील ड्राइव सिस्टम 2.0 लीटर इंजन के लिए है।

पेट्रोल इंजन के लिए स्पोर्ट्स मोड
DCT ट्रांसमिशन वाले पेट्रोल इंजन के लिए स्पोर्ट्स मोड दिया गया है। इसे डैशबोर्ड पर बटन से एक्टिवेट किया जा सकता है। एफसीए का कहना है यह तेजी से स्पिन करने वाले पेट्रोल इंजन की क्षमता को बढ़ाता है। फ्यूल की क्षमता 1.4 लीटर पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा है। इसका एक प्लग इन हाइब्रिड पेट्रोल वर्जन भी है, लेकिन ऐसी संभावना है कि उसे भारतीय बाजार में नहीं लाया जाए। जीप कम्पास के इस वर्जन को इस साल के अंत तक यूरोप के बाजार में लाया जा सकता है।    
  

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
अमित शाह के साथ बैठक और एकनाथ शिंदे ने CM के बदले मांगा ये बङा पद । Maharashtra New CM
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
बड़ी साजिश या दहशत फैलाने की कोशिश? धमाकों से दहली दिल्ली और अब कौन देगा इन सवालों के जवाब