29 साल के बाद फिर से मार्केट में आ रही है यह शानदार SUV, जानें इसके फीचर्स

Published : Sep 05, 2020, 05:12 PM IST
29 साल के बाद फिर से मार्केट में आ रही है यह शानदार SUV, जानें  इसके फीचर्स

सार

अमेरिकन SUV निर्माता कंपनी Jeep ने साल 1962 में Jeep Wagoneer एसयूवी को लॉन्च किया था। इस कार को कंपनी ने साल 1991 में बंद कर दिया था। अब 29 साल के बाद कंपनी ने इसे दोबारा मार्केट में लाने का फैसला किया है।

ऑटो डेस्क। अमेरिकन SUV निर्माता कंपनी Jeep ने साल 1962 में Jeep Wagoneer एसयूवी को लॉन्च किया था। इस कार को कंपनी ने साल 1991 में बंद कर दिया था। अब 29 साल के बाद कंपनी ने इसे दोबारा मार्केट में लाने का फैसला किया है। कंपनी ने फिलहाल इस कार का कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया है। 

जल्द शुरू होगा प्रोडक्शन
Jeep की इस एसयूवी का प्रोडक्शन जल्द ही शुरू किया जाएगा। अगले साल से इसकी बिक्री शुरू हो सकती है। इसे मिशिगन के FCA वॉरेन प्लान्ट में तैयार किया जाएगा। यह कार Land Rover Range Rover और Cadillac Escalade को टक्कर देगी।

बेहद शानदार है लुक
इस कार का लुक बेहद शानदार है। यह कार बाय फंक्शनल LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ आती है। कार के रियर में Wagoneer ब्रांडिंग नजर आती है। कार में 24 इंच मल्टिस्पोक व्हील्स दिए गए हैं। कार में पुराने मॉडल की तरह ही फ्लैट रियर और साइड प्रोफाइल दी गई है।

इंटीरियर 
इस कार के इंटीरियर में बेहद शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कार में 7 इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसमें 12.3 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 12.1 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले सेंट्रल कंसोल पर दिया गया है। इसके अलावा, कार में 10.25 इंच के 2 डिस्प्ले और दिए गए हैं। वहीं, रियर में भी 3 डिजिटल स्क्रीन दिए गए हैं। इस एसयूवी में McIntosh ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके साथ 23 स्पीकर और 24 चैनल एम्प्लिफायर दिए गए हैं। इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट