किआ मोटर्स ने सेल्टोस के दाम 35,000 रुपये तक बढ़ाए, अन्य कंपनियों की कारें भी होंगी महंगी

सार

किआ मोटर्स ने अपनी एसयूवी 'सेल्टोस' के दाम एक जनवरी से बढ़ा दिए हैं। सेल्टोस के सभी संस्करणों की कीमत में 35,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है
 

नई दिल्ली: किआ मोटर्स ने अपनी एसयूवी 'सेल्टोस' के दाम एक जनवरी से बढ़ा दिए हैं। सेल्टोस के सभी संस्करणों की कीमत में 35,000 रुपये तक की वृद्धि की गई है। किआ मोटर्स ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि सेल्टोस के विभिन्न संस्करणों के दाम में 25,000 से 35,000 रुपये के बीच वृद्धि की गई है।

दक्षिण कोरियाई वाहन विनिर्माता कंपनी ने पिछले साल अगस्त में भारत में अपना पहला वाहन सेल्टोस पेश किया था। इसकी शुरुआती कीमत 9.69 लाख रुपये रखी गई थी। फिलहाल, सेल्टोस की कीमत 9.89 लाख से 16.29 लाख रुपये के बीच है।

Latest Videos

उल्लेखनीय है कि मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टोयोटा और रेनो ने पिछले महीने इस बात की घोषणा की थी, वे जनवरी से वाहनों के दाम बढ़ाएंगी। हालांकि, अभी तक किसी ने भी नई कीमतों की घोषणा नहीं की है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Ram Navami पर दुल्हन की तरह सजी Ahodhya, यहां से क्या ले जाते हैं रामभक्त
गजब अंदाज में CM योगी ने किया कन्या पूजन, शानदार है VIDEO