भविष्य में ऐसी होगी हमारी कार, लैंड रोवर और जगुआर ने दिखाई झलक

टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर्स ने भविष्य के अनुकूल ड्राईवरलेस इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया है इसे ब्रिटेन के वारविक यूनिवर्सिटी में स्थित कंपनी के रिसर्च सेंटर में बनाया गया है

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 10:18 AM IST / Updated: Feb 19 2020, 03:53 PM IST


कोवेंट्री(ब्रिटेन): टाटा मोटर्स की कंपनी जगुआर लैंड रोवर्स ने भविष्य के अनुकूल ड्राईवरलेस इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया है। इसे ब्रिटेन के वारविक यूनिवर्सिटी में स्थित कंपनी के रिसर्च सेंटर में बनाया गया है। कंपनी ने इसे ‘प्रोजेक्ट वेक्टर’ के तहत तैयार किया है। कंपनी के अनुसार, प्रोजेक्ट वेक्टर हाईटेक ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक कार विकसित करने का प्रोजेक्ट है।

जगुआर लैंड रोवर के सीईओ राल्फ स्पेथ ने कहा, ‘‘प्रोजेक्ट वेक्टर से यह पता चलता है कि जगुआर लैंड रोवर हमारे समाज को अधिक सुरक्षित, अधिक स्वस्थ और पर्यावरण को अधिक स्वच्छ बनाने के लिये रिसर्च में सबसे आगे है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हम इस प्रोजेक्ट के जरिए टेक्नोलॉजी  जगत, आपूर्ति श्रृंखला और डिजिटल सेवा क्षेत्र की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को एक साथ ला रहे हैं, ताकि आवागमन की कनेक्टेड व एकीकृत प्रणालियां विकसित की जा सकें। ये प्रणालियां ही ‘डेस्टिनेशन जीरो’ की आधारशिलाएं हैं।’’

Latest Videos

कंपनी ऑटो सेक्टर में  एक ऐसे भविष्य को ‘डेस्टिनेशन जीरो’ नाम देती है, जहां दुर्घटनाएं शून्य हों, उत्सर्जन शून्य हो और सड़क पर यातायात का दबाव शून्य हो।

कंपनी ने कहा कि इस कार की लंबाई महज चार मीटर है तथा इसे शहरों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें एक समतल पर सारी बैटरियां और ड्राइवट्रेन उपकरण लगाये गये हैं, जो इसे बहुद्देश्यीय बनाता है। अंदर का केबिन भी इस तरह से तैयार किया गया है कि उसे व्यक्तिगत या वाणिज्यिक इस्तेमाल के हिसाब से बदला जा सकता है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts