कार खरीदने का बना रहे हैं मन, मारुति की इन कारों पर मिल रहा है 38 हजार रुपए तक का डिस्काउंट

कोरोना वायरस महामारी में लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ा। अब ऑटोमोबाइल कंपनियां कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही हैं।

ऑटो डेस्क। कोरोना वायरस महामारी में लॉकडाउन के दौरान ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के कारोबार पर बहुत बुरा असर पड़ा। अब ऑटोमोबाइल कंपनियां कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए कई तरह के ऑफर दे रही हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी जून में अपनी प्रीमियम कारों पर 38 हजार रुपए तक की छूट दे रही है। यह ऑफर मारुति इग्निस से  XL6 मॉडल पर उपलब्ध है। जानें, मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेची जाने वाली किस कार पर कितने रुपए तक की छूट मिल रही है। 

मारुति इग्निस
मारुति इग्निस नेक्सा डीलरशिप से बेची जाने वाली सबसे सस्ती कार है। इसकी कीमत 4.89 लाख से शुरू होती है। इस पर कंपनी 33 हजार रुपए तक की छूट दे रही है। यह छूट मारुति इग्निस के सिग्मा वेरियंट पर मिल रही है। इसमें 15 हजार कैश डिस्काउंट, 15 हजार एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपए कॉरपोरेट डिस्काउंट के शामिल हैं। सिग्मा के अलावा दूसरे वेरियंट्स पर 28 हजार तक के फायदे मिल रहे हैं। 

Latest Videos

मारुति बलेनो
मारुति की इस हैचबैक कार पर 38 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है। बलेनो के एंट्री लेवल वेरियंट सिग्मा पर  20 हजार का कैश डिस्काउंट, 15 हजार एक्सचेंज बोनस और 3 हजार का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। बाकी दूसरे वेरियंट्स पर कुल डिस्काउंट 33 हजार रुपए का है। बलेनो कीमत 5.63 लाख से शुरू होती है।

मारुति सियाज
मारुति की इस कार पर 35 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है। सियाज के अल्फा वेरियंट को छोड़ कर बाकी सभी वेरियंट पर डिस्काउंट 35 हजार रुपए तक है। इसमें 10 हजार कैश डिस्काउंट, 20 हजार एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपए कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है। अल्फा वेरियंट पर डिस्काउंट 25 हजार रुपए तक है। मारुति सियाज की कीमत 8.31 लाख से 11.09 लाख रुपए के बीच है।

मारुति XL6
मारुति की इस प्रीमियम कार पर 10 हजार रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। यह ऑफर इस कार के सभी वेरियंट पर है। 6 सीट वाली इस प्रीमियम कार की कीमत 9.84 लाख रुपए से शुरू होती है। 

ऑफर के लिए कर सकते हैं डीलरशिप से संपर्क
मारुति सुजुकी की कारों पर मिल रहे ये ऑफर शहर, डीलरशिप, कारों के वेरियंट और कलर के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। किस कार पर सबसे ज्यादा छूट मिल सकती है, इसकी जानकारी के लिए डीलरशिप से संपर्क करना होगा। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh