धोनी ने खरीदा 1 टन वजन वाली SUV, देखने जुटी फैन्स की भीड़

धोनी ने खरीदा 1.5 करोड़ महंगी विंटेज निसान जोंगा SUV। निशान जोंगा सिर्फ आर्मी के पास ही होती है। इस 1 टन वजन वाली SUV को धोनी ने  मॉडिफाइड करवाया है जो करीब 20 साल पूरानी मॉडल है।  स्टेडियम के बाहर जब धोनी नई SUV लेकर आए तो उसको देखने भीड़ उमड़ गयी। 

अपनी विंटेज निसान जोंगा से स्टेडियम पहुंचे

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का गाड़ियों से कितना प्रेम है, ये तो जग ज़ाहीर है। आजकल धोनी अपने घर रांची में हैं। मंगलवार को धोनी अपने साथियों को बधाई देने रांची के JSCA स्टेडियम पहुंचे थे। जहां भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट मैचों की श्रृंखला के सभी मैचों में हरा कर श्रृंखला 3-0 से जीत लिया। स्टेडियम वे हाल ही में करीब 1.5 करोड़ महंगी निसान की मॉडिफाइड विंटेज SUV ज़ोंगा को लेकर पहुंचे थे। स्टेडियम से बाहर आते हरे रंग के निसान ज़ोंगा में बैठे धोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Latest Videos

निसान की जोंगा के अलावा और भी गाड़ियां धोनी के पास

निसान ज़ोंगा पेट्रोल इंजन का यह मॉडल खास तौरपर आर्मी के लिए बनाई गई थी। जिसे अब कंपनी बनाना बंद कर चुकी है। धोनी एकाध ऐसे आर्मी मैन हैं जिनके पास यह 1 टन वजन वाली निसान ज़ोंगा है। इस नई ग्रीन निसान ज़ोंगा के अलावा धोनी के पास कई बाइक्स और कारें हैं जिसमें चार पहीए की बात करें तो Ferrari 599 GTO, Hummer H2 और  GMC Sierra  हैं। टू व्हीलर में Kawasaki Ninja H2, Confederate Hellcat, BSA, Suzuki Hayabusa और एक  Norton Vintage जैसी सूपर बाइक्स भी शामिल है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड