Mahindra e Alfa Cargo का प्रति किमी खर्च 59 पैसे, कीमत मात्र 1.5 लाख रुपए, देखें डिटेल

महिंद्रा ई-अल्फा कार्गो (Mahindra e Alfa Cargo) को 1.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस व्हीकल का इस्तेमाल करके सालभर में 60,000 रुपये तक बचत की जा सकती है। 

ऑटो डेस्क, Mahindra electric Alfa Cargo Launch : महिंद्रा ने आज यानि 27 जनवरी को ई-कार्ट सेगमेंट में एंट्री तक ली है। कंपनी ने भारतीय बाजार में महिंद्रा ई-अल्फा कार्गो (Mahindra e Alfa Cargo) लॉन्च कर दिया है। ये शानदार बैटरी रेंज और पावर वाला थ्री-व्हीलर है। पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ने की वजह से माल ढ़ुलाई महंगी हो गई है, इस वजह से धंधे पर भी असर पड़ा है। वहीं बैटरी से चलने वाला  ई-अल्फा कार्गो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना कम खर्चे में ढ़ुलाई करने में सक्षम होगा।   

60 हजार रुपए की सालाना बचत
महिंद्रा ई-अल्फा कार्गो (Mahindra e Alfa Cargo) को 1.44 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इस व्हीकल का इस्तेमाल करके सालभर में 60,000 रुपये तक बचत की जा सकती है। कंपनी का दावा है कि डीजल से चलने वाले थ्री-व्हीलर के मुकाबले ये बहुत सस्ता होगा। इससे वाहन चालक को सालभर में लगभग 60 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। 

Latest Videos

80 किलोमीटर की रेंज
महिंद्रा की ई-अल्फा कार्गो की बैटरी  80 किलोमीटर की रेंज देगी। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है। इस इलेक्ट्रिक कार्गो की बैटरी को बिना किसी टेंशन के बहुत आरामदायक तरीके से चार्ज किया जा सकता है। इसे डुअल स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है। एक बार में ये कार्गो 310 किलोग्राम तक वजन ले जा सकता है

एक किमी के लिए 59 पैसे खर्च
कंपनी का दावा है कि महिंद्रा के इलेक्ट्रिक कार्ट ई-अल्फा कार्गो 59 पैसे के खर्च में एक किलोमीटर की दूरी तय करता है। इसका रनिंग कॉस्ट फ्यूल पावर्ड थ्री-व्हीलर्स के मुकाबले बेहद कम खर्चीला है। इसे इस तरह समझिए कि यदि आप 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली खर्च कर इस इलेक्ट्रिक कार्ट को चार्ज करते हैं तो  59 पैसे ही प्रति किलोमीटर खर्च आएगा। इस थ्री व्हीलर पर अधिकतम 310 किलोग्राम भार ढोया जा सकता है। 

 ई-अल्फा कार्गो की लॉन्चिंग के मौके पर महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के सीईओ सुमन मिश्रा (Suman Mishra, CEO, Mahindra Electric Mobility Limited) ने कहा कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम ई-कार्ट सेगमेंट में ई अल्फा कार्गो लॉन्च कर रहे हैं, जिसका ऑपरेटिंग कॉस्ट बेहद कम है और इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे।

ये भी पढ़ें-
भारत की सबसे पसंदीदा कार पर BUMPER DISCOUNT, कुछ दिन बाद महंगी हो जाएगी ये कार
Air India हुई टाटा को हैंडओवर, प्रधानमंत्री मोदी से मिले Tata Sons के चेयरमैन, देखें पूरी डिटेल
जगुआर लैंड रोवर ने भारत में Range Rover SV एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की, कस्टमर चुन पाएंगे मनपसं
Jio-BP ने देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग हब लॉन्च किया, महिंद्रा ग्रुप भी है समूह में शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी