
नई दिल्ली: Mahindra अपनी फ्लैगशिप मॉडल Alturas G4 पर भारी डिस्काउंट दे रही है। कंपनी ये डिस्काउंट BS6 उत्सर्जन मानकों को लागू होने से पहले अपने BS4 मॉडल्स पर दे रही है। Mahindra की ये फ्लैगशिप एसयूवी है और इसपर कंपनी 4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। कीमतों की बात करें तो Mahindra Alturas G4 की कीमत 27.7 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) से शुरू है। वहीं, Toyota Fortuner की कीमत 27.84 लाख रुपये है।
Mahindra ने अपने इस डिस्काउंट की घोषणा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर की है जो कि 31 दिसंबर तक की मान्य है। BS6 मानकों को अप्रैल 2020 से लागू किया जाएगा और इससे प्रदूषण में कमी आने के साथ ही माइलेज में भी सुधार देखा जा सकेगा।
Alturas G4 एक लग्जरी एसयूवी है और इसे सैंगयोंग रेक्सटन के आधार पर उतारा गया है। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन है। ये 7 सीटर कार है। ये फुली ऑटोमैटिक कार है। इसमे 9.2 इंच का हाई डेफिनेशन टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है। इसमें दिया 360 डिग्री सराउंड कैमरा, कूल्ड फ्रंट सीट और ऑटो ओपनिंग टेलगेट जैसे फीचर्स एड किए गए हैं जो इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार यूज किए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग मिलेंगे। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 27.70 लाख रुपए है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.