महिंद्रा ने लांच की ई-केयूवी100, एक बार चार्ज होने पर तय करेगी करीब 150 km की दूरी

Published : Feb 05, 2020, 09:21 PM IST
महिंद्रा ने लांच की ई-केयूवी100, एक बार चार्ज होने पर तय करेगी करीब 150 km की दूरी

सार

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी केयूवी100 का इलेक्ट्रिक संस्करण बुधवार को पेश किया। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार की फेम योजना के लाभ जोड़ने के बाद दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है।

ग्रेटर नोएडा. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी केयूवी100 का इलेक्ट्रिक संस्करण बुधवार को पेश किया। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार की फेम योजना के लाभ जोड़ने के बाद दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू होती है।

कंपनी का दावा  ई-वाहन श्रेणी में यह देश की सबसे मुफीद कार

कंपनी ने यहां जारी ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया। कंपनी का दावा है कि ई-वाहन श्रेणी में यह देश की सबसे मुफीद कार है। ई-केयूवी100 एक बार चार्ज करने के बाद 147 किलोमीटर तक जा सकती है। इसमें स्वचालित गियर हैं और इसकी बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है। यह एक घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। एक्सपो में कंपनी ने इसके अलावा ई-एक्सयूवी300 को भी प्रदर्शित किया। यह 2021 की दूसरी छमाही तक बाजार में उपलब्ध होगी।

ई-केयूवी100 के अलावा शहरी क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए 'एटोन' को भी किया पेश

इसके अलावा कंपनी ने अपनी एटोन को भी पेश किया जो एक नए जमाने का शहरी परिवहन साधन है। वहीं फनस्टर कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार भी पेश की जिसमें छत को अपनी सुविधा अनुसार लगाने और हटाने का विकल्प है। कंपनी के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि अपनी ई-वाहन श्रेणी के लिए कंपनी ‘वहनीयता’ के सिद्धांत का पालन करती है।

कंपनी ने ई-वाहन श्रेणी के लिए 1,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा कंपनी 500 करोड़ रुपये की लागत से बेंगलुरू में एक शोध-विकास केंद्र भी बना रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट