जल्द ही लॉन्च होगी Mahindra XUV500 2021, जानें इस शानदार SUV के फीचर्स

Published : Dec 03, 2020, 03:42 PM IST
जल्द ही लॉन्च होगी Mahindra XUV500 2021, जानें इस शानदार SUV के फीचर्स

सार

देश की प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) जल्द ही अपने नेक्स्ट जनरेशन XUV500 SUV को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे एक हाईवे पर देखा गया है। 

ऑटो डेस्क। देश की प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) जल्द ही अपने नेक्स्ट जनरेशन XUV500 SUV को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इसे एक हाईवे पर देखा गया है। हालांकि, कार के लुक के बारे में ज्यादा पता नहीं चल पाया, क्योंकि कंपनी ने इसे रैप कर दिया था। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि कस्टमर्स की उत्सुकता इसे लेकर बनी रहे। 

यूट्यूब वीडियो में दिखी झलक
अपकमिंग XUV500 2021 के वीडियो को एक प्राइवेट यूट्यूब चैनल ऑटोट्रेंड टीवी ने रिकॉर्ड करके अपलोड किया है। वीडियो में कैमोफ्लाज रैपिंग के बावजूद महिंद्रा की इस बेस्ट सेलिंग एसयूवी के अपग्रेडेड वेरियंट की झलक देखी जा सकती है। इसमें XUV500 2021 के एलईडी हेडलैंप्स और महिंद्रा की पॉपुलर 7 स्लैट ग्रिल को देखा जा सकता है।

पैनोरेमिक सनरूफ और डुअल टचस्क्रीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा इस एसयूवी में खास तरह के डोर हैंडल्स देने वाली है। इसे अभी तक किसी और भारतीय कार में नहीं देखा गया है। कार में कई प्रीमियम फीचर्स होंगे। इसमें पैनोरेमिक सनरूफ और मर्सेडीज-बेंज कारों जैसा डुअल टचस्क्रीन भी शामिल है। कुछ दिन पहले आए स्पाई शॉट्स में यह पता चला था कि XUV500 2021 में कंपनी नए डिजाइन के साथ एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी टेल लैंप्स, नए अलॉय व्हील्स और रूफ रेल देने वाली है।

नया पेट्रोल और डीजल इंजन
महिंद्र ने ऑटो एक्सपो 2020 में नए पेट्रोल और डीजल इंजन को शोकेस किया था। महिंद्रा XUV500 2021 इन्हीं के साथ आने वाली है। इनमें 2.2 लीटर का अपडेटेड mHawk डीजल इंजन और 2.0 लीटर का नया mStallion पेट्रोल इंजन शामिल है। नया पेट्रोल इंजन टर्बोचार्ज्ड होगा। यह 380Nm के टॉर्क के साथ 190HP की पावर देगा। दोनों नए इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ के साथ आएंगे। हो सकता है, कंपनी इसमें 4x4 ड्राइवट्रेन भी ऑफर करे।

कितनी हो सकती है कीमत
माना जा रहा है कि यह कार 13 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च की जा सकती है। वहीं, इसके ऑल व्हील ड्राइव डीजल टॉप-एंड ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 22 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट