मारुती का ग्राहकों को झटका!10,000 रुपये तक बढ़े इन मॉडल के दाम

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने कुछ मॉडल के दाम तत्काल प्रभाव से 10,000 रुपये तक बढ़ा दिये हैं

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2020 3:21 PM IST

नई दिल्ली: कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने कुछ मॉडल के दाम तत्काल प्रभाव से 10,000 रुपये तक बढ़ा दिये हैं। कंपनी ने कच्चे माल की बढ़ी लागत की भरपाई के 
लिये यह कदम उठाया है।

एमएसआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कीमत में बढ़ोतरी विभिन्न मॉडल पर अलग-अलग है। इसमें (दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत) पर 4.7 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। नये दाम 27 जनवरी 2020 से प्रभाव में आ गये हैं। 

Latest Videos

अल्टो, एस प्रेसो, वैगन आर के बढ़े दाम  

अल्टो मॉडल के दाम में 6,000 से 9,000 रुपये, एस प्रेसो के दाम में 1,500 से 8,000 रुपये, वैगन आर में 1,500 से 4,000 रुपये तक की वृद्धि हुई है।

कंपनी ने बहु-उद्देश्यीय वाहन अर्टिगा के दाम में भी 4,000 से 10,000 रुपये, बलेनो की कीमत 3,000 से 8,000 रुपये और एक्सएल6 के दाम में 5,000 रुपये तक की वृद्धि की है। बढ़ी हुई ये सभी कीमतें दिल्ली (एक्स शोरूम) की हैं।

फिलहाल, कंपनी शुरुआती स्तर की अल्टो कार से लेकर प्रीमियम बहुउद्देशीय वाहन एक्सएल6 तक विभिन्न श्रेणियों के वाहनों की बिक्री करती है। जहां अल्टो की शुरूआती कीमत 2.89 लाख रुपये है वहीं एक्सएल6 का दाम 11.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.