मारुति सुजुकी की कारें हुई महंगी, कंपनी ने किया 4.3 फीसदी तक का इजाफा

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने शनिवार को अपने सभी मॉडल की कारों की कीमत (Maruti Suzuki Cars Price) में तत्काल प्रभाव से 4.3 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है।

 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2022 6:59 AM IST / Updated: Jan 15 2022, 01:04 PM IST

बिजनेस/ऑटो डेस्‍क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने शनिवार को अपने सभी मॉडल की कारों की कीमत (Maruti Suzuki Cars Price) में तत्काल प्रभाव से 4.3 फीसदी तक का इजाफा कर दिया है। कंपनी ने लागत में वृद्धि के प्रभाव को कम करने के लिए यह फैसला लिया है। कंपनी ने विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 0.1 फीसदी से लेकर 4.3 फीसदी तक का इजाफा किया है। पिछले साल भी कंपनी की ओर से कारों की कीमत में 4.9 फीसदी तक का इजाफा किया था।

क्‍यों की कीमतों में इजाफा
ऑटो प्रमुख ने नियामक फाइलिंग में कहा कि सभी मॉडलों में एक्स-शोरूम कीमतों (दिल्ली) में भारित औसत मूल्य वृद्धि 1.7 फीसदी है। नई कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं। एमएसआई ऑल्टो से एस-क्रॉस तक कारों की रेंज बेचता है, जिनकी कीमत 3.15 लाख रुपए से लेकर 12.56 लाख रुपए के बीच है। जिनमें 0.1 फीसदी से 4.3 फीसदी तक का इजाफा हो गया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- 6 एयरबैग्‍स कंपलसरी के आदेश से 1.5 लाख रुपए बढ़ जाएगी 8 सीटर गाड़‍ियों की कीमत, समझें कैलकुलेशन

पिछले साल भी किया था इजाफा
ऑटो प्रमुख ने पिछले साल वाहन की कीमतों में तीन बार जनवरी में 1.4 फीसदी, अप्रैल में 1.6 फीसदी और सितंबर में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी की है, जिससे कुल मात्रा 4.9 फीसदी हो गई है। पिछले महीने, कंपनी ने कहा था कि पिछले एक साल में स्टील, एल्यूमीनियम, तांबा, प्लास्टिक और कीमती धातुओं जैसी आवश्यक वस्तुओं की लागत में वृद्धि के कारण उसे कीमतों में बढ़ोतरी के लिए मजबूर होना पड़ा है।

यह भी पढ़ें:- सरकार का बड़ा ऐलान, 8 पैसेंजर व्‍हीकल के लिए 6 एयरबैग अनिवार्य, नितिन गडकरी ने नोटिफिकेशन को दी मंजूरी

दिसंबर में यह भी सेल्‍स की स्थित‍ि
मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2021 में कुल 1,53,149 लाख कारें बेची हैं जो 4 फीसदी की कमी दिखाती है। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 1,26,031 वाहन बेचे हैं और दूसरे वाहन निर्माता को 4,838 वाहन बेचे हैं, इसके अलावा कंपनी ने 22,280 वाहन के साथ अब तक का सबसे ज्यादा निर्यात दर्ज किया है। मारुति सुजुकी ने बताया कि दिसंबर 2020 में कुल 1,60,226 बेचे गए थे। घरेलू बाजार में बिक्री की बात करें तो दिसंबर 2020 में बिके 1,50,288 वाहन के मुकाबले पिछले महीने बिक्री 13 प्रतिशत कम है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts