Maruti Suzuki Ertiga 2022 के पेट्रोल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मामूली कमी के साथ 20.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। वहीं सीएनजी मोड में अर्टिगा का माइलेज 26.11 किमी प्रति किलोग्राम है।
ऑटो डेस्क, Next generation Maruti Suzuki Ertiga : मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki) ने 7 april 2022 को नेक्स्ट-जेन अर्टिगा एमपीवी ( next-gen Ertiga MPV) के लिए बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया था। मारूति इस महीने एमपीवी कार को नए रुपरंग में पेश करने जा रही है। ग्राहक इस फेसलिफ्ट मॉडल (facelift model) को 11,000 रुपये का अमाउंट डिपॉजिट करके प्री-बुक किया जा सकता है। मारूति की इस जम्बो साइज की एमपीवी कार का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी ने इसमें बड़े बदलाव किए हैं। अपकमिंग Ertiga के एक्सटीरियर में बड़े बदलाव के साथ केबिन के अंदर माइक्रो डिज़ाइन अपडेट मिलने की पूरी संभालना है। इसमें लार्ज इंफोटेनमेंट स्क्रीन और improved upholstery दी जाएगी।
जबरदस्त इंजन मिलेगा
मारूति 2022 Ertiga में नेक्स्ट-जेन K-सीरीज़ 1.5-लीटर डुअल जेट, ड्यूल VVT इंजन दिया जाएगा । इसमें प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक (Progressive Smart Hybrid technology) के साथ संचालित किया जा सकेगा। अर्टिगा के अपकमिंग मॉडल में ट्रांसमिशन ड्यूटी पैडल शिफ्टर्स के साथ एक एडवांस 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए ऑपरेट किया जाएगा। 2022 Ertiga S-CNG को कंपनी ZXI वैरिएंट में भी उपलब्ध करायेगी।
अपडेट डिजाइन
अपकमिंग अर्टिगा मॉडल में एक नया डिजाइन किया हुआ, advance purification और बेहतर fuel-efficiency के साथ-साथ न्यू जनरेशन टेक्नालॉजी और नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे। इसके फ्रंट ग्रिल डिज़ाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। वहीं हेड लाइट और टेल लाइट की डिज़ाइन पर बहुत मामूली बदलाव किए जा रहे हैं। इसका स्टाइल पहले से बेहतर मिलेगा। वही एलॉय व्हील में फ्रेश डिज़ाइन की उम्मीद की जा सकती है। न्यू अर्टिगा में advanced connected car technology सुजुकी कनेक्ट और एक 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा।
जबरदस्त माइलेज
Maruti Suzuki Ertiga 2022 के पेट्रोल इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में मामूली कमी के साथ 20.30 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। वहीं सीएनजी मोड में अर्टिगा का माइलेज 26.11 किमी प्रति किलोग्राम है।
कीमत
Maruti Suzuki Ertiga 2022 की शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये है। वहीं ZXi+ वैरिएंट 12.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। कंपनी अर्टिगा के टॉप-ऑफ-द-लाइन ZXi वैरिएंट में सीएनजी का विकल्प दे रही है। Ertiga चार ट्रिम्स और 11 ब्रॉड वैरिएंट्स में उपलब्ध कराई जा रही है। VXi, ZXi और ZXi+ में तीन ऑटोमैटिक ऑप्शन बी मिलेंगे। CNG विकल्प में दो वैरिएंट्स VXi और ZXi मिलेंगे।
यह भी पढ़ेंः-
एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा
2022 Mercedes C-Class को बस 50 हजार रुपए में करें बुक, धांसू फीचर्स वाली कार इस तारीख को होगी लॉन्च