मारुति सुजुकी ने भी बढ़ाई कारों की कीमत, कहा - स्टील और दूसरे कम्पोनेंट का महंगा होना है इसकी वजह

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कई कारों के मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। इसके पहले महिन्द्रा (Mahindra) भी अपनी कारों की कीमत बढ़ा चुकी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2021 8:59 AM IST / Updated: Jan 19 2021, 02:31 PM IST

ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कई कारों के मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है। इसके पहले महिन्द्रा (Mahindra) भी अपनी कारों की कीमत बढ़ा चुकी है। मारुति सुजुकी ने स्टील और दूसरे कम्पोनेंट की कीमतें बढ़ने को इसकी वजह बताया है। जानकारी के मुताबिक, मारुति सुजुकी की कारों के कई मॉडल्स के दाम में 19 हजार रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग (Stock Exchange Filing) में कंपनी ने बताया है कि मैन्युफैक्चरिंग खर्च बढ़ जाने से कंपनी ने कारों की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है। बता दें कि देश में हर साल जितनी कारें बिकती हैं, उनमें आधी मारुति सुजुकी की ही होती हैं। 

किन मॉडल के दाम कितने बढ़े
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि कारों के किन मॉडल्स की कीमत कितनी बढ़ाई गई है, लेकिन डीलर्स के मुताबिक ज्यादातर मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। मारुति की सबसे पॉपुलर ऑल्टो (Alto) की कीमत में 9 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है, वहीं एस्प्रेसो (S-Presso) की कीमत  7 हजार रुपए बढ़ा दी गई है। मारुति की मिड सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार बलेनो (Baleno) की कीमत में 19,400 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। इसी तरह, दूसरे मॉडल्स के दाम भी बढ़ाए गए हैं।

महिन्द्रा ने कितनी बढ़ाई कीमत
मारुति सुजुकी से पहले देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा (Mahindra & Mahindra) ने इसी महीने अपनी कारों की कीमत में 1.9 फीसदी तक बढ़ोत्तरी की है। बता दें कि इसके पहले जनवरी, 2019 में मारुति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमत में 4.7 फीसदी की बढ़ोत्तरी की थी।

50 फीसदी बढ़ी स्टील की कीमत
मारुति सुजुकी का कहना है कि कार को बनाने में लगने वाले कई कम्पोनेंट के दाम बढ़े हैं, इसलिए कीमतें बढ़ाना उसकी मजबूरी है। कंपनी के मुताबिक, स्टील कार का सबसे बड़ा कम्पोनेंट है और इसकी कीमत में साल भर में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। 

दिसंबर में 20 फीसदी बढ़ी मारुति की बिक्री
बता दें कि दिसंबर 2020 में मारुति की कारों की बिक्री में 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई थी। पिछले साल दिसंबर में मारुति ने 1.60 लाख कारें बेची थीं। कंपनी का सबसे ज्यादा 18.2 फीसदी ग्रोथ कॉम्पैक्ट सेगमेंट में हुआ था। इसमें मारुति की स्विफ्ट (Swift), इग्निस (Ignis), बलेनो (Baleno) और डिजायर (Dzire) जैसी कारें हैं। 

Share this article
click me!