Maruti Suzuki ने पेश की पेट्रोल वैरिएंट Vitara Brezza, इतनी है कीमत मिलेंगे ये अपडेट

मारुति सुजुकी ने BS-VI पेट्रोल विटारा ब्रेजा को लॉन्च कर दिया है। इसका डेब्यू 2020 Auto Expo में हुआ था

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने BS-VI पेट्रोल विटारा ब्रेजा को लॉन्च कर दिया है। इसका डेब्यू 2020 Auto Expo में हुआ था। पेट्रोल विटारा ब्रेजा की शुरुआती एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7.34 लाख रुपये से शुरू है। विटारा ब्रेजा का डीजल मॉडल अप्रैल 2020 से BS-VI एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद हो जाएगा। मारुति की अन्य कारों में भी आगे चलकर केवल पेट्रोल मॉडल उपलब्ध होंगे।

विटारा ब्रेजा के डीजल मॉडल की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7.6–10.6 लाख रुपये थी। पेट्रोल विटारा ब्रेजा के अलग-अलग वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमतें 7.34 लाख से 11.40 लाख हैं।

Latest Videos

इंजन और पावर

पेट्रोल विटारा ब्रेजा में K15B 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। साथ में स्मार्टहाइब्रिड माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। पेट्रोल विटारा ब्रेजा में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सुजुकी के 4 स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कन्वर्टर का विकल्प रहेगा। कार में स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ मिलेगी। पेट्रोल विटारा ब्रेजा का इंजन 103bhp पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

बिल गेट्स की पहली इले​क्ट्रिक कार Porsche Taycan, सिर्फ 2.6 सेकंड में पकड़ सकती है 0-60 mph की स्पीड

एक्सटीरियर के बदलाव

नई विटारा ब्रेजा में जो अन्य बदलाव किए गए हैं, उनमें अपडेटेड क्रोम फ्रंट ग्रिल, DRLs के साथ नए LED प्रॉजेक्टर हैडलैंप्स, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर, रिडिजाइंड फॉग लैंप हाउसिंग शामिल हैं। कार में अब 16 इंच के 5 ट्विन स्पोक अलॉय व्हील्स ​हैं। पेट्रोल विटारा ब्रेजा भी ड्युअल टोन पेंट स्कीम में आ रही है। रियर बंपर को रिस्टाइल किया गया है और टेल लैंप्स को भी नई LEDs के साथ रिडिजाइन किया गया है।

इंटीरियर के बदलाव

पेट्रोल विटारा ब्रेजा में ऑल ब्लैक केबिन है। डैशबोर्ड पर मारुति सुजुकी का अपडेटेड स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है और सीट्स का फैब्रिक भी नया है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग समेत सभी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं। Hyundai Venue, Tata Nexon, Ford EcoSport, Honda WR-V, Mahindra XUV300 और नई आ रही Kia Sonet से है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना