मारुती सुजुकी मोटर का गुजरात संयंत्र 14 अप्रैल तक रहेंगे बंद

Published : Mar 26, 2020, 09:18 PM IST
मारुती सुजुकी मोटर का गुजरात संयंत्र 14 अप्रैल तक रहेंगे बंद

सार

मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को बताया कि देशव्यापी बंद के मद्देनजर गुजरात स्थित सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) के संयंत्र 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे


नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को बताया कि देशव्यापी बंद के मद्देनजर गुजरात स्थित सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी) के संयंत्र 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कोविड-19 महामारी पर सरकार के ताजा निर्देशों के बाद यह फैसला किया गया कि एसएमजी अपने संयंत्रों में बंदी की अवधि को 14 अप्रैल तक बढ़ाएगी।

इससे पहले कंपनी ने 31 मार्च 2020 तक विनिर्माण को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की थी।

एसएमजी ठेके पर मारुति सुजुकी इंडिया के लिए कारों का विनिर्माण करती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम