Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो में Jimny को किया पेश, ऑफ-रोड का है बादशाह

मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को यहां ऑटो एक्सपो में अपनी ‘सुजुकी जिम्नी’ प्रदर्शित की यह कंपनी की इस ऑफ-रोड (ऊबड़-खाबड़ इलाकों में चलने में सक्षम) कार की चौथी पीढ़ी की गाड़ी है कंपनी जापान में भी इस मॉडल की बिक्री करती है

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2020 11:20 AM IST

ग्रेटर नोएडा: मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को यहां ऑटो एक्सपो में अपनी ‘सुजुकी जिम्नी’ प्रदर्शित की। यह कंपनी की इस ऑफ-रोड (ऊबड़-खाबड़ इलाकों में चलने में सक्षम) कार की चौथी पीढ़ी की गाड़ी है। कंपनी जापान में भी इस मॉडल की बिक्री करती है।

कंपनी ने बताया कि इस वाहन में चारों वाहनों पर ब्रेक (4x4) की सुविधा है। यह 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आथी है। सुजुकी जिम्नी के बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिची आयुकावा ने कहा, ‘‘इस वाहन को ऑटो एक्सपो में भारतीय ग्राहकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए पेश किया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिम्नी को पेशेवर लोगों की जरूरतों और उम्मीदों को ध्यान में रखकर शोध के बाद विकसित किया गया है।’’ सुजुकी जिम्नी को अभी 194 देश में बेचती है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!