मारुति S-Cross का पेट्रोल वेरियंट होगा अगस्त में लॉन्च, अभी करवा सकते हैं बुकिंग

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने एस-क्रॉस मॉडल के पेट्रोल वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी लॉन्चिंग अगस्त के पहले हफ्ते में होगी। 
 

ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने एस-क्रॉस मॉडल के पेट्रोल वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी लॉन्चिंग अगस्त के पहले हफ्ते में होगी। इस कार को ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसकी लॉन्चिंग पहले ही हो जाती, लेकिन कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से नहीं हो सकी। अब कंपनी ने 5 अगस्त को इसे लॉन्च करने की घोषणा की है। 

बुकिंग है चालू
भले ही इस कार की लॉन्चिंग अभी नहीं हुई है, लेकिन इसकी बुकिंग चालू है। बुकिंग अमाउंट 11000 रुपए है। कंपनी एस-क्रॉस की बिक्री अपन नेक्सा नेटवर्क के जरिए करती है। जानकारी के मुताबिक, मारुति की इस एसयूवी की बुकिंग तेजी से हो रही है।

Latest Videos

स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस
मारुति की यह कार स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। मारुति ने यह जानकारी दी है कि यह मॉडल 1.5 लीटर के बीएस-6 पेट्रोल पावरट्रेन इंजन के साथ एवेलेबल होगा। पहले यह मॉडल सिर्फ डीजल इंजन में आता था। जब यह मॉडल पेश किया था, इसमें फिएट का 1.6 लीटर का इंजन लगा था। बाद में इसमें 1.3 लीटर के पवरट्रेन इंजन का इस्तेमाल किया गया। 

कीमत और फीचर्स
मारुति की  S-Cross पेट्रोल वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 8.5 लाख रुपए से 11.5 लाख रुपए तक हो सकती है। इसका मुकाबला Renault Duster और Nissan Kicks से हो सकता है। कार के फीचर्स पहले जैसे ही रह सकते हैं, जिनमें ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, वाइपर्स, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग IRVM, पावर्ड मिरर्स शामिल हैं। 

Ignis के नए मॉडल में भी बदलाव
इसके अलावा, मारुति सुजुकी ने अपनी फेमस कार Ignis के नए मॉडल में भी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। इस कार में अब स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। मारुति का कहना है कि 16 मई, 2020 तक  Ignis के लिए 50 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। 


 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार