जल्द ही लॉन्च होने जा रही है नई Maruti Suzuki Swift, जानें इसके फीचर्स

मारुति-सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी पॉपुलर कार स्विफ्ट (Swift) का नया फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही लाने जा रही है। कंपनी इसे फरवरी में कुछ खास अपडेट के साथ लॉन्च करेगी। 

ऑटो डेस्क। मारुति-सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी पॉपुलर कार स्विफ्ट (Swift) का नया फेसलिफ्ट वर्जन जल्द ही लाने जा रही है। कंपनी इसे फरवरी में कुछ खास अपडेट के साथ लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि यह इस कार का मिड लाइफ अपडेट होगा। यह कार काफी पसंद की जाती है। यह मारुति-सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।

कैसा होगा फेसलिफ्ट मॉडल
कंपनी स्विफ्ट (Swift) के फेसलिफ्ट मॉडल की स्टाइलिंग में कुछ बदलाव कर सकती है। इसके अलावा, इस कार में कुछ बड़े बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि इस कार की सेल से कंपनी अच्छा-खासा रेवेन्यू हासिल करती है। इसलिए इसका अपडेट लाने की योजना कंपनी पहले से बना रही थी। 

Latest Videos

इंजन और पावर
जानकारी के मुताबिक, मारुति-सुजुकी की स्विफ्ट के इस फेसलिफ्ट वर्जन में 1.2L, 4 सिलिंडर K12N ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। इस इंजन का इस्तेमाल कंपनी अपनी Dzire कॉम्पैक्ट सिडैन में भी करती है। बता दें कि स्विफ्ट की बिक्री मारुति की मिड रेंज वाली कारों में सबसे ज्यादा होती है।

डीजल इंजन की वापसी
मारुति-सुजुकी ने BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद डीजल इंजन का इस्तेमाल अपनी कारों में बंद कर दिया था। कंपनी इस साल Maruti Vitara Brezza और Ertiga MPV लॉन्च करने वाली है। जानकारी के मुताबिक, इन दोनों मॉडल्स को डीजल इंजन के साथ भी लाया जा सकता है। ये दोनों कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में से है। इसके अलावा, कंपनी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी (SUV) विटारा ब्रेजा को भी अपडेट करने की तैयारी में लगी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024