Maruti Suzuki की ये अनोखी सलाह नहीं मानी तो Lockdown के बाद खराब हो सकती है आपकी कार!

कोरोनावायरस महामारी के चलते देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की हुई है जिसकी वजह से लोग घर में कैद है लेकिन इतने लंबे समय तक अगर आप कार नहीं चलाएंगे तो 21 दिन बाद आपको कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2020 4:42 PM IST

ऑटो डेस्क: कोरोनावायरस महामारी के चलते देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। जिसकी वजह से लोग घर में कैद है। लेकिन इतने लंबे समय तक अगर आप कार नहीं चलाएंगे तो 21 दिन बाद आपको कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बता दें, देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki India ने अपने ग्राहकों के लिए कार के रखरखाव के कुछ टिप्स की वीडियो शेयर की है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

इंजन को करीब 15 मिनट तक स्टार्ट रहने दें

Latest Videos

मारुति ने टिप्स में बताया की आप अपनी कार को 21 दिन बाद जब भी स्टार्ट करें तो इंजन को करीब 15 मिनट तक स्टार्ट रहने दें। उसके बाद ही कार को चलाएं। 

हैडलाइट्स को 30 मिनट तक ऑन रखें

वहीं, मारुति द्वारा दिए गए दूसरे टिप्स में  बताया गया है कि वाहन को जब आप स्टार्ट करें तो इसकी हैडलाइट्स को करीब 30 मिनट तक ऑन करके रखें। जिससे इसकी बैटरी पर खासा असर पड़ेगा।

कार को स्टार्ट कर आगे और पीछे मूव किजिए

कार को स्टार्ट करके थोड़ा आगे और पीछे मूव किजिए। जिससे आपके टायर का प्रेशर चेक होगा। जिससे टायर डैमेज नहीं होंगे। 

कार में हैंडब्रेक ना लगाएं

कंपनी ने बताया कि अगर आप इतने लंबे समय के लिए कार को पार्क कर रहे हैं, तो इसमें हैंडब्रेक ना लगाएं। इसके बजाय इसमें टायर स्टॉपर का प्रयोग करें या आप लकड़ी या ईंट के बड़े टुकड़े का प्रयोग भी कर सकते हैं, जिससे कार का बैलेंस बनाया जा सकता है।

कार के टैंक को ईंधन से फुल रखिए

कार को इतने लंबे समय के लिए इस्मेताल नहीं करना है तो कार के टैंक को ईंधन से फुल रखना आपके लिए लाभकारी हो सकता है। यदि टैंक में कम ईंधन होता है, तो ईंधन टैंक में हवा भर जाती है।

कार की बैटरी को डिस्कनेक्ट कर दें

कार की बैटरी को डिस्कनेक्ट कर दें, अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो प्रत्येक 3-4 दिनों में एक बार कार को स्टार्ट करते रहें। ऐसा करके भी आप अपनी बैटरी को खराब होने से बचा सकते हैं। इसके अलावा एयर कंडीशनर को जब भी चलाएं तो ब्लोअर का प्रयोग करें ताकी धूल के कण बाहर निकल जाए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule