Maruti Suzuki अपनी सभी कारों का पेश करेगी इलेक्ट्रिक वेरिएंट ! Hyundai, Tata से होगा मुकाबला

सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन  ( suzuki motor corporation) ने ऐलान किया था कि वह गुजरात में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) और ईवी बैटरी के स्थानीय प्रोडक्शन के लिए 2026 तक लगभग 150 बिलियन येन (लगभग ₹10,445 करोड़) का निवेश करेगी।
 

Rupesh Sahu | / Updated: Apr 18 2022, 12:20 AM IST

ऑटो डेस्क Maruti Suzuki plans multiple EV models: मारुति सुजुकी जल्द ही कई इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल बाजार में लाने के लिए फुल प्रूफ प्लान तैयार कर चुकी है।  कंपनी का टारगेट भारत में सभी सेगमेंट में ईवी कारें लॉन्च करना है।  कंपनी के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी टेकुची ( Managing Director and CEO Hisashi Takeuchi ) ने कहा  कि मारुति सुजुकी 2025 में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करना चाहती है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ऑटोमेकर  सेप्रेट कारखानों में इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रोडक्शन करने का इरादा बना चुका है। मारुति सुजुकी ने अपनी सुजुकी मोटर गुजरात फैक्ट्री से अपना पहला ईवी रोल आउट करने की योजना बनाई है।

10,445 करोड़ का निवेश
पिछले महीने  सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने ऐलान किया था कि वह गुजरात में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (बीईवी) और ईवी बैटरी के स्थानीय प्रोडक्शन के लिए 2026 तक लगभग 150 बिलियन येन (लगभग ₹10,445 करोड़) का निवेश करेगी।

मारूति की हर कार का मिलेगा ईवी वेरिएंट
टेकुची ने कहा कि मारुति सुजुकी भारतीय बाजार में ईवी मॉडल पेश करने में पिछड़ जरुर गई है, लेकिन देखा गया है कि वर्तमान में बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग अभी भी सीमित है। टेकुची ने साफ किया कि "लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम ईवी के बारे में कुछ नहीं कर रहे हैं। हमने अपने मौजूदा मॉडलों का इस्तेमाल करते हुए और बैटरियों और मोटरों  के साथ टेस्टिंग शुरु कर दी है।  हम भारत की परिस्थितियों के मुताबिक कई कारों के साथ एक साल से अधिक समय से यह टेस्टिंग कर रहे हैं । 

किफायती इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी कंपनी ! 
केंद्र सरकार देश में ईवीएस को प्रोत्साहित करने पर जोर दे रही है, वहीं  टेकुची ने कहा कि जब भी इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ेगी, मारुति सुजुकी इस सेगमेंट में भी टॉप पर रहने की कोशिश करेगा। टेकुची ने यह भी पुष्टि की कि 2025 में ऑटोमेकर द्वारा अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन लाने के साथ ही हर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन पेश कर दिए जाएंगे। हालांकि इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई गई है। कंपनी ने अपने पहले ईवी की कीमत और लॉन्च करने की तारीख बताने से परहेज किया। उन्होंने कहा कि "मैं अभी आपको एक तारीख तो  नहीं दे सकता, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि बैटरी की लागत की वजह से प्रतिस्पर्धी और कम खर्चीला ईवी होना इस समय  मुश्किल है," । इसका सीधा मतलब है कि मारूति जब तक अपनी ईवी लॉन्च करेगी, वो निश्चित ही किफायाती दामों पर उपलब्ध कराने की कोशिश करेगी।   

यह भी पढ़ेंः- 
एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा
2022 Mercedes C-Class को बस 50 हजार रुपए में करें बुक, धांसू फीचर्स वाली कार इस तारीख को होगी लॉन्च

Share this article
click me!