
ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी पॉपुलर कार स्विफ्ट (Swift) का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसका लंबे समय से इंतजार था। बता दें कि यह स्विफ्ट का थर्ड जनरेशन मॉडल है। स्विफ्ट के इस फेसलिफ्ट वर्जन में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है। स्विफ्ट के इस फेसलिफ्ट वर्जन में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही, इसकी स्टाइलिंग में भी बदलाव किया गया है। इसके टॉप-स्पेक स्विफ्ट पर 3 डुअल टोन ऑप्शन भी मिलेंगे। जानें इसके बारे में डिटेल्स।
डुअलजेट इंजन
स्विफ्ट के इस नए फेसलिफ्ट वर्जन में कंपनी ने पहले के 83 हॉर्स पावर वाले 1.2 लीटर के इंजन की जगह 90 हॉर्स पावर वाला 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया है। इसमें टार्क में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस वर्जन में पहले की तरह ही 113 Nm का टार्क जनरेट होगा। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी
स्विफ्ट के फेसलिफ्ट वर्जन में नया इंजन आइडल स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। यह फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाने वाला है। कंपनी का कहना है कि स्विफ्ट के इस वर्जन में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.20 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 23.76 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा।
एक्सटीरियर में बदलाव
स्विफ्ट के इस नए वर्जन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। आगे की तरफ क्रॉस मेश ग्रिल दिया गया है। इसमें क्रोम एक्सेंट है। कार की पिछली तरफ पुराने मॉडल की तुलना में बदलाव मामूली हैं। अब इसमें टॉप-स्पेक पर 3 डुअल टोन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें पर्ल आर्टिक वाइट बॉडी विद ब्लैक रूफ, सॉलिड फायर रेड बॉडी विद ब्लैक रूफ और मैटेलिक मिडनाइट ब्ल्यू बॉडी विद ब्लैक रूफ शामिल हैं।
इंटीरियर में क्या है नया
नए फेसलिफ्ट स्विफ्ट के इंटीरियर में सीटों में डिजाइन में बदलाव किया गया है। 2021 स्विफ्ट VXI में नया ऑडियो हेड यूनिट दिया गया है। यह वॉल्यूम और ट्रैक चेंज के लिए फेदर-टच कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है। इसमें पहले की तरह ब्लूटूथ, USB और AUX कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है। इसमें क्रूज कंट्रोल, एलईडी हेडलैंप, 7.0 इंच टचस्क्रीन, की-लेस एंट्री एंड गो, ऑटो क्लाइमेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा सहित तमाम मॉडर्न फीचर्स हैं। इसमें स्मार्टप्ले स्टूडियो मोबाइल ऐप के जरिए लाइव ट्रेफिक अपडेट भी मिलता है।
कीमत
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत 5.73 लाख रुपए से लेकर 8.41 लाख रुपए तक है। पहले के टॉप मॉडल की तुलना में नए वर्जन की कीमत 21 हजार रुपए से लेकर 24 हजार रुपए तक का फर्क है।