आ रहा है MG Hector का Facelift वर्जन, जानें इस शानदार कार के फीचर्स

दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो मेकर कंपनियों में से एक एमजी (MG) भारत में जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी MG Hector का अपग्रेडेड वर्जन 2021 MG Hector Facelift लॉन्च करने वाली है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2020 10:31 AM IST / Updated: Dec 01 2020, 04:04 PM IST

ऑटो डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो मेकर कंपनियों में से एक एमजी (MG) भारत में जल्द ही अपनी पॉपुलर एसयूवी MG Hector का अपग्रेडेड वर्जन 2021 MG Hector Facelift लॉन्च करने वाली है। एमजी (Morris Garages) की एसयूवी हेक्टर भारत में काफी पसंद की गई है। यह हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), किया सेल्टॉस (Kia Seltos) और दूसरी मिड साइज एसयूवी के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है।

नए लुक के साथ आएगा अपग्रेडेड वर्जन
जानकारी के मुताबिक, एमजी हेक्टर (MG Hector) का फेसलिफ्ट 2021 वर्जन बिल्कुल नए लुक और फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल की शुरुआत में पेश कर सकती है। एमजी हेक्टर के फेसलिफ्ट वर्जन में कई तरह के बदलाव किए जाएंगे। 

Latest Videos

फ्रंट लुक 
एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift) के फ्रंट लुक में काफी चेंज देखने को मिलेगा। इस कार की लीक तस्वीरों से पता चलता है कि कार के फ्रंट में कई तरह के बदलाव किए गए हैं। कंपनी के मुताबिक, एमजी हेक्टर के फेसलिफ्ट वर्जन में जिस तरह के कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, वो ज्यादातर फ्रंट लुक में ही होंगे। नई एमजी हेक्टर में हनीकॉम्ब ग्रिल के साथ ही ग्लॉसी ब्लैक फिनिश देखने को मिलेगा। वहीं, फ्रंट बंपर पर ब्लैक प्लास्टिक स्ट्रिप नहीं मिलेगा। इस कार में नए डिजाइन की 5 स्प्लिट स्पोक के साथ ही डुअल टोन अलॉय व्हील्स देखने होगी। इनकी चौड़ाई 18 इंच होगी। इस कार में रियर लुक में किसी तरह का बदलाव शायद नहीं किया जाएगा।

इंटीरियर
MG Hector 2021 यानी हेक्टर के फेसलिफ्ट वर्जन के इंटीरियर को पहले से अच्छा बनाया गया है। इस कार में लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला 10.4 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बियंट लाइटिंग, इनफिनिटी साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट सहित दूसरे कई फीचर्स हैं।

इंजन कैपिसिटी और कीमत
2021 MG Hector facelift का इंजन पुरानी एमजी हेक्टर जैसा ही होगा। यह 2.0 लीटर डीजल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में है। यह कार 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। इस कार की कीमत 13 लाख से 20 रुपए तक हो सकती है। फिलहाल, इस कार की कीमत 12.83 लाख रुपए से 18.08 लाख रुपए तक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां