इसी महीने लॉन्च होगी MG Hector Facelift, जानें इसके शानदार फीचर्स

मॉरिस गैराजेज (Morris Garages) इसी महीने  MG Hector Facelift को लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही MG Hector Plus 7 Seater जैसी शानदार कार भी लॉन्च होगी।

ऑटो डेस्क। मॉरिस गैराजेज (Morris Garages) इसी महीने MG Hector Facelift को लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही MG Hector Plus 7 Seater जैसी शानदार कार भी लॉन्च होगी। MG की इन दोनों SUV में एक से बढ़ कर एक फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि इन कारों की लॉन्चिंग को लेकर ऑटो मार्केट में काफी उत्सुकता का माहौल बना हुआ है। पिछले 2 साल के दौरान MG Hector की अच्छी-खासी बिक्री हुई है। अब कंपनी इसे बेहतर लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है।

फीचर्स
एमजी हेक्टर के अपग्रेडेड वेरियंट MG Hector 2021 SUV को सिंगल टोन (ब्लैक) इंटीरियर, डुअल-टोन इंटीरियर और डुअल टोन-एक्सटर्नल ऑप्शन में लॉन्च किया जा रहा है। वहीं, इसके एक्सटीरियर में नए फ्रंट ग्रिल के साथ ही नए डिजाइन की 18 इंच की अलॉय व्हील्ज लगी होगी। यह डुअल टोन फिनिश के साथ होगी। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift) में वायरलेस चार्जिंग के साथ फ्रंट वेन्टिलेटेड सीटें (फर्स्ट-इन-सेगमेंट) भी होंगी। एमजी हेक्टर 2021 में केबिन को आगे से हवादार और प्रीमियम फील देने के लिए डुअल टोन बिज और ब्लैक इंटीरियर का ऑप्शन भी दिया गया है।

Latest Videos

ADAS टेक्नोलॉजी से लैस
MG Hector 2021 में अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। जानकारी के मुताबिक, MG Gloster की तरह ही इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी ऑटोनोमस टेक्नोलॉजी भी होगी। माना जा रहा है कि एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा हेक्टर से कुछ ज्यादा होगी।

मौजूदा कीमत
फिलहाल, एमजी हेक्टर (MG Hector) की कीमत 12.83 लाख (एंट्री लेवल Style MT वेरियंट) से लेकर 18.08 लाख (टॉप वेरियंट डीजल DT मॉडल) रुपए (एक्स शोरूम) तक है। जहां तक एमजी हेक्टर 7 सीटर का सवाल है, उसका मुकाबला महिंद्रा की अपकमिंग Mahindra XUV500, टाटा मोटर्स की अपकमिंग Tata Gravitas और Hyundai Creta 7 seater जैसी कारों से होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह