इसी महीने लॉन्च होगी MG Hector Facelift, जानें इसके शानदार फीचर्स

मॉरिस गैराजेज (Morris Garages) इसी महीने  MG Hector Facelift को लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही MG Hector Plus 7 Seater जैसी शानदार कार भी लॉन्च होगी।

ऑटो डेस्क। मॉरिस गैराजेज (Morris Garages) इसी महीने MG Hector Facelift को लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही MG Hector Plus 7 Seater जैसी शानदार कार भी लॉन्च होगी। MG की इन दोनों SUV में एक से बढ़ कर एक फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि इन कारों की लॉन्चिंग को लेकर ऑटो मार्केट में काफी उत्सुकता का माहौल बना हुआ है। पिछले 2 साल के दौरान MG Hector की अच्छी-खासी बिक्री हुई है। अब कंपनी इसे बेहतर लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है।

फीचर्स
एमजी हेक्टर के अपग्रेडेड वेरियंट MG Hector 2021 SUV को सिंगल टोन (ब्लैक) इंटीरियर, डुअल-टोन इंटीरियर और डुअल टोन-एक्सटर्नल ऑप्शन में लॉन्च किया जा रहा है। वहीं, इसके एक्सटीरियर में नए फ्रंट ग्रिल के साथ ही नए डिजाइन की 18 इंच की अलॉय व्हील्ज लगी होगी। यह डुअल टोन फिनिश के साथ होगी। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट (MG Hector Facelift) में वायरलेस चार्जिंग के साथ फ्रंट वेन्टिलेटेड सीटें (फर्स्ट-इन-सेगमेंट) भी होंगी। एमजी हेक्टर 2021 में केबिन को आगे से हवादार और प्रीमियम फील देने के लिए डुअल टोन बिज और ब्लैक इंटीरियर का ऑप्शन भी दिया गया है।

Latest Videos

ADAS टेक्नोलॉजी से लैस
MG Hector 2021 में अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा होगा। जानकारी के मुताबिक, MG Gloster की तरह ही इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी ऑटोनोमस टेक्नोलॉजी भी होगी। माना जा रहा है कि एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा हेक्टर से कुछ ज्यादा होगी।

मौजूदा कीमत
फिलहाल, एमजी हेक्टर (MG Hector) की कीमत 12.83 लाख (एंट्री लेवल Style MT वेरियंट) से लेकर 18.08 लाख (टॉप वेरियंट डीजल DT मॉडल) रुपए (एक्स शोरूम) तक है। जहां तक एमजी हेक्टर 7 सीटर का सवाल है, उसका मुकाबला महिंद्रा की अपकमिंग Mahindra XUV500, टाटा मोटर्स की अपकमिंग Tata Gravitas और Hyundai Creta 7 seater जैसी कारों से होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश