MG Motors भारत में बढ़ाएगी अपने एसयूवी Hector का प्रोडक्शन

एमजी मोटर इंडिया की योजना एक अप्रैल से BS-6 उत्सर्जन मानकों के अमल में आने के बाद स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) हेक्टर का उत्पादन करीब 30 प्रतिशत बढ़ाने की है

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2020 8:28 AM IST / Updated: Jan 26 2020, 03:37 PM IST

नई दिल्ली: एमजी मोटर इंडिया की योजना एक अप्रैल से BS-6 उत्सर्जन मानकों के अमल में आने के बाद स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) हेक्टर का उत्पादन करीब 30 प्रतिशत बढ़ाने की है। कंपनी ने पिछले सप्ताह ‘जेडएस ईवी’ पेश किया है। कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिली अच्छी प्रतिक्रिया के बाद 10 लाख रुपये से कम कीमत के शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर अपनी योजना की समीक्षा करेगी।

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हेक्टर के मामले में हम उत्पादन में एक और वृद्धि करने की योजना बना रहे हैं। यह दो-तीन महीने की अवधि में हो सकता है।’’ कंपनी ने जुलाई, 2019 में हेक्टर को बाजार में उतारा था। अब तक हेक्टर की 15,930 इकाइयां बिक चुकी हैं। कंपनी ने सिर्फ दिसंबर, 2019 में ही 3,021 हेक्टर की बिक्री की है।

तीन हजार इकाइयों का उत्पादन कर रही है

उन्होंने कहा, ‘‘हम डीलरों के भंडार के संदर्भ में अभी BS-4 से BS-6  की ओर स्थानांतरण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अगले दो-तीन महीने के आधार पर हम निर्णय लेंगे। हमारा मानना है कि प्रति माह हेक्टर की 3,500 से 4,000 इकाइयों का उत्पादन किया जा सकता है।’’कंपनी हलोल संयंत्र में अभी प्रति माह हेक्टर की तीन हजार इकाइयों का उत्पादन कर रही है।

कंपनी को नयी जेडएस ईवी के लिये 2,800 से अधिक ऑर्डर मिल चुके हैं। कंपनी जेडएस ईवी का उत्पादन भी अभी के प्रति माह 200 इकाइयों से बढ़ाकर अगले तीन-चार महीने में 300 से 400 इकाई करने की योजना बना रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)


 

Share this article
click me!