गाड़ियों के यूनिफाइड RC बनाने वाला देश का पहला राज्य बना MP, पूरे देश में एक रंग का होगा कार्ड


इसके अलावा, मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को यूनिफाईड ड्रायविंग लाइसेंस भी जारी किया। इसके पहले उत्तर प्रदेश ने सिर्फ यूनिफाईड ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया है, लेकिन वाहनों का यूनिफाईड पंजीयन कार्ड अब तक नहीं बनाया है। 

भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने दावा किया है कि मंगलवार को मध्यप्रदेश देश में वाहनों का यूनिफाइड पंजीयन कार्ड बनाने वाला पहला राज्य बन गया है।

पुरे देश में यह कार्ड एक रंग का होगा

Latest Videos

इसके अलावा, मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को यूनिफाईड ड्रायविंग लाइसेंस भी जारी किया। इसके पहले उत्तर प्रदेश ने सिर्फ यूनिफाईड ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया है, लेकिन वाहनों का यूनिफाईड पंजीयन कार्ड अब तक नहीं बनाया है। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां मंत्रालय में यूनिफाईड ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन कार्ड दोनों का आज लोकार्पण किया। इसी के साथ मध्यप्रदेश वाहनों का यूनिफाईड पंजीयन कार्ड बनाने में देश का पहला राज्य बन गया है और ड्राइविंग लाइसेंस में दूसरा राज्य बना है।’’ इस उपलब्धि के लिए कमलनाथ ने मध्यप्रदेश परिवहन विभाग को बधाई दी और इस मौके पर यूनिफाईड कार्ड के प्रथम छह उपभोक्ताओं को टोकन के रूप में ये दोनों कार्ड वितरित किए।

मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्त मधु कुमार ने  बताया कि यूनिफाईड ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहनों के यूनिफाईड पंजीयन कार्ड में नई जानकारियां संकलित की गई हैं। पूरे देश में यह कार्ड एक समान और एक रंग का है। पहाड़ी और खतरनाक क्षेत्रों में ड्राइविंग करने की क्षमता का भी इसमें उल्लेख होगा।

कार्ड में इमरजेंसी नंबर भी होगा

उन्होंने कहा कि विशिष्ट सीरियल नंबर होने के साथ ही इसमें आकस्मिक इमरजेंसी नंबर होगा। साथ ही बैज नंबर भी अंकित होगा। नए कार्ड के दोनों तरफ जानकारी अंकित होने के साथ ही ऑर्गन डोनर, क्यूआर कोड और अमान्य वाहन पंजीयन नंबर की भी जानकारी होगी।

कुमार ने बताया, ‘‘मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने यूनिफाईड ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन कार्ड एक साथ लोकार्पित किया है।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM