मामूली नहीं है ये बाइक, इन खासियतों की वजह से कीमत 28 लाख रुपये से ज्यादा

Published : May 21, 2020, 03:46 PM IST
मामूली नहीं है ये बाइक, इन खासियतों की वजह से कीमत 28 लाख रुपये से ज्यादा

सार

एमवी अगुस्ता  रश 1000 का प्रोडक्शन कोरोना महामारी की वजह से बंद हो गया था। अब अगले महीने जून महीने से प्रोडक्शन शुरू होगा। इस बाइक में कार्बन फाइबर कम्पोनेंट्स का ज्यादा इस्तेमाल हुआ।

ऑटो डेस्क। इटली की एमवी अगुस्ता एक बेहतरीन बाइक है। इसमें लाजवाब फीचर हैं और इसकी कीमत 28 लाख रुपये है। लिमिटेड एडिशन हाइपर-नेकेड बाइक एमवी अगुस्ता  रश 1000 का प्रोडक्शन कोरोना महामारी की वजह से बंद हो गया था। अब अगले महीने जून महीने से प्रोडक्शन शुरू होगा। रश 1000 को EICMA 2019 के बाइक शो में भी पेश किया गया था। 

इस बाइक में कार्बन फाइबर कम्पोनेंट्स का ज्यादा इस्तेमाल हुआ। यह बेहद खास इसलिए भी है, क्योंकि कंपनी सिर्फ 300 बाइक बनाएगी।  एमवी अगुस्ता  रश 1000 बाइक में 998 सीसी का दमदार इंजन है। 13,000 आरपीएम पर यह इंजन 208 bhp की पावर जेनरेट करता है। फ्यूल के बिना बाइक का वजन 185 किलोग्राम है। टॉप स्पीड 300 किलोमीटर है। 

​फीचर्स बनाते हैं शानदार 
इस बाइक को फीचर्स शानदार बनाते हैं। इसमें 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, वीली कंट्रोल, अप/डाउन क्विकशिफ्टर और इलेक्ट्रिकली ऐक्टिव Ohlins EC सस्पेंशन है। रश 1000 की डिजाइन भी बिलकुल अलग है। रश 1000 की हेडलाइट, स्पोक्ड फ्रंट वील, नया 5-इंच फुल कलर टीएफटी डिस्प्ले को खास अंदाज में डिजाइन किया गया है। 

भारत में इम्पोर्ट नहीं हो सकती बाइक 
रश 1000 बाइक की कीमत 34 हजार यूरो यानी करीब 28.20 लाख रुपये है। हालांकि इंडियन बाइक लवर्स के लिए एक दिक्कत है। रश 1000 यूरो 4 मॉडल है। जिसका मतलब यह है कि इसे भारत में इम्पोर्ट और रजिस्टर नहीं कराया जा सकता। 

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट