मामूली नहीं है ये बाइक, इन खासियतों की वजह से कीमत 28 लाख रुपये से ज्यादा

एमवी अगुस्ता  रश 1000 का प्रोडक्शन कोरोना महामारी की वजह से बंद हो गया था। अब अगले महीने जून महीने से प्रोडक्शन शुरू होगा। इस बाइक में कार्बन फाइबर कम्पोनेंट्स का ज्यादा इस्तेमाल हुआ।

ऑटो डेस्क। इटली की एमवी अगुस्ता एक बेहतरीन बाइक है। इसमें लाजवाब फीचर हैं और इसकी कीमत 28 लाख रुपये है। लिमिटेड एडिशन हाइपर-नेकेड बाइक एमवी अगुस्ता  रश 1000 का प्रोडक्शन कोरोना महामारी की वजह से बंद हो गया था। अब अगले महीने जून महीने से प्रोडक्शन शुरू होगा। रश 1000 को EICMA 2019 के बाइक शो में भी पेश किया गया था। 

इस बाइक में कार्बन फाइबर कम्पोनेंट्स का ज्यादा इस्तेमाल हुआ। यह बेहद खास इसलिए भी है, क्योंकि कंपनी सिर्फ 300 बाइक बनाएगी।  एमवी अगुस्ता  रश 1000 बाइक में 998 सीसी का दमदार इंजन है। 13,000 आरपीएम पर यह इंजन 208 bhp की पावर जेनरेट करता है। फ्यूल के बिना बाइक का वजन 185 किलोग्राम है। टॉप स्पीड 300 किलोमीटर है। 

Latest Videos

​फीचर्स बनाते हैं शानदार 
इस बाइक को फीचर्स शानदार बनाते हैं। इसमें 8-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, वीली कंट्रोल, अप/डाउन क्विकशिफ्टर और इलेक्ट्रिकली ऐक्टिव Ohlins EC सस्पेंशन है। रश 1000 की डिजाइन भी बिलकुल अलग है। रश 1000 की हेडलाइट, स्पोक्ड फ्रंट वील, नया 5-इंच फुल कलर टीएफटी डिस्प्ले को खास अंदाज में डिजाइन किया गया है। 

भारत में इम्पोर्ट नहीं हो सकती बाइक 
रश 1000 बाइक की कीमत 34 हजार यूरो यानी करीब 28.20 लाख रुपये है। हालांकि इंडियन बाइक लवर्स के लिए एक दिक्कत है। रश 1000 यूरो 4 मॉडल है। जिसका मतलब यह है कि इसे भारत में इम्पोर्ट और रजिस्टर नहीं कराया जा सकता। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग