सामने आई नई Honda City की डिटेल, ‘Alexa’ सपोर्ट के साथ कनक्टेड होंगे कई फीचर; जानें कब होगी लॉन्च

होंडा कार्स लिमिटेड (HCIL) ने नई 5वीं जनरेशन  होंडा सिटी कार के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। इस वर्जन में कई नए फीचर शामिल किए गए हैं। 

ऑटो डेस्क। होंडा कार्स लिमिटेड (HCIL) ने नई 5वीं जनरेशन होंडा सिटी कार के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। इस वर्जन में कई नए फीचर शामिल किए गए हैं। यह कार इसी साल जुलाई में लॉन्च की जाएगी। होंडा सिटी सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। कहा जा रहा है कि नई होंडा सिटी स्टाइल, परफॉर्मेस, स्पेस, कम्फर्ट, कनेक्टिविटी और सेफ्टी के साथ सभी मामलों में बेहतरीन होगी। यह भारत की पहली ऐसी कार होगी, जिसमें एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी की फैसिलिटी मिलेगी। 

इंजन और पावर
नई होंडा सिटी BS6 कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आएगी। इसमें वेरिएबल वॉल्ट टाइमिंग कंट्रोल के साथ नया 1.5 लीटर  i-VTEC DOHC पेट्रोल इंजन होगा। पेट्रोल इंजन के साथ कार का माइलेज एमटी वर्जन में 17.8 किमी प्रति लीटर और सीवीटी वर्जन में 18.4 किमी प्रति लीटर रहेगा। वहीं, डीजल इंजन 1.5 लीटर i-DTEC यूनिट होगा। यह 6 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा।

Latest Videos

फीचर्स
नई 5वीं जनरेशन होंडा सिटी में एलेक्सा रिमोट कैपेबिलिटी के अलावा 9 LED एरे इनलाइन शैल, इंटिग्रेटेड LED DRL और L शेप्ड LED टर्न सिग्नल के साथ सेगमेंट फर्स्ट फुल LED हैडलैंप्स होंगे। साथ ही जेड-शेप्‍ड 3डी रैप-अराउंड एलईडी टेल लैम्‍प, 16 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, जी-मीटर के साथ 17.7 सेमी एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, 20.3 सेमी एडवांस्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, रेड-ब्लू इल्युमिनेशन के साथ क्लिक फील एसी डायल लेन-वॉच कैमरा और हाई क्वालिटी लेदर स्टीयरिंग व्हील होगा।

ये होगी खासियत
इसमें स्मार्टफोन कने​क्टिविटी, वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, लाइट सेंसर के साथ ऑटोमैटिक हेडलाइट कंट्रोल, एम्‍बियंट लाइटिंग और एलईडी इंटीरियर लैम्‍प्‍स, वन-पुश स्‍टार्ट-स्‍टॉप इंजन, टच सेंसर-बेस्ड स्‍मार्ट की-लेस एक्‍सेस एंट्री, की-लेस रिलीज के साथ स्‍मार्ट इलेक्ट्रिकल ट्रंक लॉक, वॉकवे ऑटो लॉक, रिमोट इंजन स्‍टार्ट, ऑल ऑटो पावर विंडोज और सनरूफ की-लेस ऑपरेशन जैसे फीचर्स होंगे। 

32 कनेक्टेड फीचर्स
नई होंडा सिटी टेलीमैटिक्‍स कंट्रोल यूनिट (टीसीयू) के साथ नेक्स्ट जनरेशन होंडा कनेक्‍ट से लैस है। इसमें 32 से अधिक कनेक्‍टेड फीचर्स हैं। रिमोट लोकेशन से व्हीकल पो​जिशन, दरवाजे लॉक हैं या नहीं, इसका पता लगाया जा सकता है। इसके अलावा ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन और इमरजेंसी हेल्प, चोरी होने पर वाहन की ट्रैकिंग, सिक्‍योरिटी अलर्ट, जियो-फेंस अलर्ट जैसी कई सुविधाएं हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh