6 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है Toyota Fortuner, जानें इसमें क्या होंगे नए फीचर्स

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) 6 जनवरी, 2021 को लॉन्च होने जा रही है। इस कार के अपडेटेड मॉडल का वर्ल्ड प्रीमियर (World Premiere) हाल ही में हुआ था। कंपनी इस कार में कई नए फीचर ला रही है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2020 11:10 AM IST / Updated: Dec 24 2020, 04:42 PM IST

ऑटो डेस्क। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) 6 जनवरी, 2021 को लॉन्च होने जा रही है। इस कार के अपडेटेड मॉडल का वर्ल्ड प्रीमियर (World Premiere) हाल ही में हुआ था। कंपनी इस कार में कई नए फीचर ला रही है। इस पॉपुलर एसयूवी (SUV) में कई नए कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। कार में पहले से लार्ज मेश पैटर्न ग्रिल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा कार में नए LED हेडलैम्प्स और रिवाइज्ड बंपर का इस्तेमाल होगा।

फीचर्स
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) में नए 18 इंच अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इस एसयूवी में पहले से ज्यादा स्लिम LED टेल लैम्प्स दिए  जाएंगे। कार के रियर प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। कार के इंटीरियर ले-आउट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। हालांकि, नई फॉर्च्यूनर में 8.0 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेन्टमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले मिलेगा।

Latest Videos

ये बदलाव भी होंगे
नई टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) में रिवाइज्ड इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया जाएगा। कार में 360 डिग्री कैमरा, 9 स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, 8 वे पावर अजस्टेबल ड्राइवर सीट और एम्बिएंट लाइट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

इंजन 
यह कार 2.8 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आएगी। यह 204bhp पावर और 500Nm टॉर्क जनरेट करता है। कार का मौजूदा इंजन 177bhp पावर और 450Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की कीमत 33 लाख रुपए से शुरू होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts