New Year की पार्टी करना चाहते हैं एंजॉय तो गाड़ी चलाने से पहले शराब को कर दें टाटा..बॉय-बॉय

नए साल की पार्टी एंजॉय करने जा रहे हैं तो ड्रिंक एंड ड्राइव रूल्स को अच्छी तरह जान लें। कहीं ऐसा न हो कि आपकी पार्टी खराब हो जाए और साल का पहला दिन हवालात की हवा खाते गुजरे। इसलिए कोशिश करें कि शराब पीकर ड्राइव न करें। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2022 11:18 AM IST

ऑटो डेस्क : अगर आप नया साल (New Year 2023) सेलिब्रेट करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। नए साल में पार्टी एंजॉय करते समय कुछ लोग जमकर शराब पीते हैं और उसके बाद नशे की हालत में गाड़ी चलाने लगते हैं। ऐसे में रोड एक्सीडेंट का रिस्क बढ़ जाता है। यह यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन माना जाता है। ऐसे में पुलिस आपको पकड़ सकती है और चालान काट सकती है। इतना ही नहीं साल का पहला दिन जेल में भी बीत सकता है। इसलिए ड्रिंक एंड ड्राइव रूल्स जान लें और उसके बाद ही ऐसी गलती करें।

जेल में बीत सकता है नया साल
बता दें कि शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अगर ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़ती है तो आपका तगड़ा चालान कट सकता है। ट्रैफिक नियमों के अनुसार, अगर पहली बार शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पकड़े जाते हैं तो 10,000 रुपए का चालान या 6 महीने की जेल हो सकती है। वहीं, दूसरी बार पकड़े जाने पर 15,000 का चालान और 2 साल की जेल की सजा मिल सकती है। इसलिए कोशिश करें कि नए साल की पार्टी में ड्रिंक करते भी हैं तो ड्राइव से बचें।

Latest Videos

इतनी शराब पीकर चला सकते हैं गाड़ी
नशे में गाड़ी चलाते समय अगर ट्रैफिक पुलिस पकड़ती है तो आपका BAC Test कर सकती है। ऐसे में आपकी गाड़ी भी जब्त की जा सकती है। लेकिन अगर शराब लिमिट में पी है तो किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होगी। बीएसी टेस्ट में अगर आपके ब्लड में 30 मिलीग्राम प्रति 100 मिलीलीटर से ज्यादा की अल्कोहल पाई जाती है, उस स्थिति में ही कार्रवाई की जा सकती है।

नए साल की पार्टी एंजॉय करें, शराब को टाटा-बॉय-बॉय करें
अब अगर आप 31 दिसंबर की रात में या 1 जनवरी को रात में पार्टी करने जा रहे हैं तो शराब जैसे नशीले पदार्थों का सेवन न करें। इसके बाद कई लोग कार या अन्य व्हीकल ड्राइव करते हैं। ऐसे में एक्सीडेंट होने का खतरा रहता है और पकड़े जाने पर आपकी पार्टी भी खराब हो सकती है। इसलिए इससे बचें और नया साल अच्छे से एंजॉय करें।

इसे भी पढ़ें
पुलिस पकड़ ले बाइक या कार...रौब झाड़ने से बचें, अपनाएं सिंपल फंडा

आ रही है उड़ने वाली कार : 240 किसी की स्पीड, 400KM की रेंज, बिना पेट्रोल-डीजल आसमान की सैर


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts