Maruti Suzuki पर कोरोना की मार, अप्रैल महीने में नहीं बिकी एक भी कार

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि कंपनी ने घरेलू बाजार में अप्रैल 2020 में एक भी गाड़ी सेल नहीं की है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि किस कदर कोरोना महामारी से भारतीय ऑटो सेक्टर को नुकसान हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : May 1, 2020 5:47 PM IST / Updated: May 01 2020, 11:20 PM IST

ऑटो डेस्क. भारत कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में है। इस दौरान सभी लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं। यही कारण है कि कई सेक्टरों में लॉकडाउन के चलते भारी मार पड़ी है। सबसे ज्यादा जिस सेक्टर को नुकसान है वह है भारतीय ऑटो सेक्टर। कई कंपनियो ने जब अपने अप्रैल सेल के आंकडे जारी किए तो वह चौकाने वाले हैं। बतादें की पिछले एक साल से इस सेक्टर में मंदी देखी जा रही थी। लेकिन अब लॉकडाउन ने तो इसकी कमर ही तोड़ दी है। 

घरेलू बाजार में कंपनी की एक भी गाड़ी सेल नहीं  हुई

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि कंपनी ने घरेलू बाजार में अप्रैल 2020 में एक भी गाड़ी सेल नहीं की है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि किस कदर कोरोना महामारी से भारतीय ऑटो सेक्टर को नुकसान हुआ है। वहीं अगर हम अन्य दिनों की बात करें तो मारूति सुजुकी गाड़ी बेचने के मामले में हमेशा से टॉप लिस्ट में रहती है। 

कोरोना की मार सभी कंपनियों पर

महामारी का असर सिर्फ मारुति सुजुकी पर ही नहीं बल्कि अन्य कंपनियों पर भी देखने को मिल रहा है। अब इससे बचने के लिए कंपनियां ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा शुरू कर चुकी है ताकि ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। अब आप घर बैठे ही किसी भी कार के बारे में पूरीजानकारी इकट्ठी कर सकते हैं और इसे ऑनलाइन बुक भी कर सकते हैं। मारूति ने कहा कि हम इस वक्त जरूर मंदी की मार झेल रहे हैं। लेकिन जैसे ही लॉकडाउन हटेगा वाहनों की सेल में बूम आ सकता है।

 जल्द सुधरेंगे हालात- ज़ैक हॉलिस

वहीं इस मंदी पर स्कोडा इंडिया के डायरेक्टर ज़ैक हॉलिस ने कहा कि हमने अपने करियर में इतनी बड़ी मंदी कभी नहीं देखी है।  यह पहला मामला है जब किसी कंपनी की आधिकारीक तौर पर एक भी गाड़ी नहीं बिकी हो। साथ ही उन्होंने कहा कि ठीक है कि कंपनियां इस वक्त घाटे में जा रही है लेकिन इस समय जो सबसे जरूरी है वह है लोगों को सुरक्षित रखना। हमें सरकार के गाइडलाइन्स को फॉलो करना चाहिए। हालात जल्द सुधरेंगे। 

Share this article
click me!