अब फटाफट बुक हो जाएगी रेल टिकट, Ministry of Railways ने शुरु की ये सुविधा

Ministry of Railways की दी गई जानकारी के मुताबिक UTS  ऐप के जरिए  टिकट रिजर्व करने के लिए अब हिंदी भाषा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।  रेलवे द्वारा विकसित किया गया UTS  ऐप अभी तक अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध था, अब इसमें हिंदी भाषा का विकल्प  भी जोड़ा गया है। हिंदी भाषी लोगों को इस ऐप के जरिए टिकट बुक करना आसान होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2021 4:49 PM IST

ऑटो। भारतीय रेलवे (indian railways) लगातार यात्री ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है।  कोरोनासंकट के दौरान  रेलवे (indian railways) ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखा है। इसके लिए रेलवे ने कई बड़े बदलाव किए हैं। रेलवे (indian railways ने अब टिकट बुकिंग के लिए हिंदी में भी UTS ऐप की फैसिलिटी  पैंसेजर के लिए शुरू कर दी है।  

हिंदी भाषा में बुक करें टिकट
Ministry of Railways की दी गई जानकारी के मुताबिक UTS  ऐप के जरिए  टिकट रिजर्व करने के लिए अब हिंदी भाषा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे द्वारा विकसित किया गया UTS  ऐप अभी तक अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध था, अब इसमें हिंदी भाषा का विकल्प  भी जोड़ा गया है। हिंदी भाषी लोगों को इस ऐप के जरिए टिकट बुक करना आसान होगा। 

 UTS ऐप के बढ़े यूजर्स
रेलवे मिनिस्टरी के मुताबिक  UTS ऐप को तकरीबन 1.47 करोड़ लोगों ने इंस्टाल किया है, इसके रजिस्टर्ड यूजर्स बढ़ते जा रहे हैं। अब यात्री टिकट काउंटर की बजाए मोबाइल से टिकट बुक करना ज्यादा आसान समझते हैं। इसी को देखते हुए  रेलवे ने UTS ऐप  लॉन्च किया था, जिसकी सुविधाओं में अब विस्तार किया जा रहा है। 

UTS मोबाइल ऐप से ऐसे करें बुक टिकट
 UTS  ऐप मोबाइल फोन में  इंस्टॉल करें.
इसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें.
इसमें अपनी आईडी क्रिएट करें. 
इसके बाद UTS ऐप में आपको टिकट बुक करने के दो विकल्प दिखाई देंगे। बुक एंड पेपर (पेपरलेस) और बुक एंड प्रिंट (पेपर) इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन को चुनें।  इसके पश्चात  टिकट बुकिंग की प्रोसेस को शुरू कर सकते हैं। यदि आप पेपरलेस का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको स्टेशन पर टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट का प्रिंट निकालने की जरुरत नहीं होगी।
 

Share this article
click me!