कोरोना से लड़ाई में देश की मदद के लिए सामने आई Ola, कंपनी ने किया 8 करोड़ रुपए का दान

Published : Apr 11, 2020, 08:34 PM ISTUpdated : Apr 11, 2020, 08:36 PM IST
कोरोना से लड़ाई में देश की मदद के लिए सामने आई Ola, कंपनी ने किया 8 करोड़ रुपए का दान

सार

देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है। इस महामारी से लड़ने के लिए देश के कई दिग्गज बिजनेसमैन सामने आ चुके हैं और अपने तरह से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं

ऑटो डेस्क: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है। इस महामारी से लड़ने के लिए देश के कई दिग्गज बिजनेसमैन सामने आ चुके हैं और अपने तरह से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस क्रम में देश की सबसे मुख्य कैब सर्विस कंपनी Ola ने देश में कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे 8 करोड़ रुपये कोरोना वायरस रिलीफ फंड में डोनेट करने की घोषणा की है। 

जानकारी के अनुसार कंपनी ने 5 करोड़ रुपये का डोनेशन प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति में राहत (PM CARES) फंड में किया है। इसके अलावा 3 करोड़ रुपये की धनराशि अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है। कुल मिलाकर कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में कंपनी 8 करोड़ रुपये का अनुदान कर चुकी है।

Ola के सीईओ ने किया ट्वीट

Ola Group के सीईओ और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने बताया कि, हेल्थकेयर डिपार्टमेंट से लेकर, जरूरी सामाग्री की आपूर्ति करने वाले, पुलिस बल सहित हजारो लोग देश भर में इस वायरस के खिलाफ लड़ने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस माहामारी के संक्रमण के रोकथाम के लिए Ola भी सरकार की मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है।

PM मोदी ने जताया आभार 

Ola Group के सीईओ और को-फाउंडर भाविश अग्रवाल के ट्वीट करने बाद PM मोदी ने रिट्वीट कर उनके इस कदम की सरहना की PM मोदी ने कहा '' Ola का ये कदम सराहनीय है, भारत को COVID-19 से मुक्त बनाने के लिए हम सभी का एक साथ काम करना महत्वपूर्ण है।''

देशभर में इतने मामले 

बता दें कि पूरे देश में कोरोना के कुल मरीज 7447 हो गए हैं, जिनमें से 6565 एक्टिव केस हैं, 643 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं और 239 लोगों की मौत (शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे तक के आंकड़े) हुई है। पिछले 24 घंटे में ही 40 लोगों की मौत हुई है और 1035 नए मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल मरीजों का आंकड़ा 7,684 हो गया है और इस महामारी से अब तक 250 लोगों की मौत हुई है।

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम