अब नहीं पहना हेलमेट तो सस्पेंड हो जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस, कभी भी सड़क पर नहीं चला पाएंगे गाड़ी

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में काम करते हुए ओडिशा पुलिस ने नई पहल की है। दो पहिया वाहन चलाने वाले चालान के डर से भी हेलमेट नहीं पहन रहे। इसे देखते हुए ओडिशा सरकार ने अब लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड करने का फैसला लिया है।  
 

ऑटो डेस्क: दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए हेलमेट बनाए गए हैं। एक सर्वे के मुताबिक, सड़क दुर्घटना होने पर सिर में चोट लगने से ही ज्यादातर मौतें होती हैं। ऐसे में अगर चालक हेलमेट पहनता है तो उसके बचने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन इसके बावजूद लोग हेलमेट नहीं पहनते।  इसके बाद सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं। इसे देखते हुए ओडिशा सरकार ने राज्य पुलिस और परिवहन आयुक्त से बिना हेलमेट पहने लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। साथ ही इसका सख्ती से लागू करने का आग्रह किया गया है। 


सचिव ने मांगी हर जिले की रिपोर्ट 
परिवहन विभाग के सचिव एम एस पाढ़ी ने डीजीपी को और परिवहन आयुक्त को लेटर लिखकर कहा कि जो लोग बाइक या स्कूटी पर बिना हेलमेट के दिखें, उनके साथ सख्ती बरतने की जरुरत  है। इससे सड़क दुर्घटना के मामलों में कमी आ जाएगी। साथ ही जनवरी से अक्टूबर 2020 तक  हेलमेट ना पहनने पर सस्पेंड हुए लाइसेंस की जानकारी देने को कहा है। 

Latest Videos

दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना मुश्किल 
बीते कुछ समय से मोटर व्हीकल एक्ट सख्त होते जा रहा है। इस सख्ती की वजह से दिल्ली-एनसीआर में अभी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लोगों को काफी इन्तजार करना पड़ रहा है। यहां अभी लाइसेंस बनाने के लिए तीन से चार महीने का वेटिंग पीरियड है। साथ ही ऑनलाइन भी इसके लिए अप्लाई करने पर तीन से चार महीने का वेटिंग पीरियड दिखा रहा है।  साथ ही आरटीओ में भी दिसंबर से पहले तक का डेट नहीं है।  

2019 में सड़क दुर्घटना में हुई इतनी मौतें 
2019 में ओडिशा में कुल 11 हजार 64 सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए। इसमें 4 हजार 688 सड़क दुर्घटना दो पहिया वाहन के थे। सड़क दुर्घटना के मामले तेजी से बढ़ता देख राज्य सरकार ने अब ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने का फैसला किया है। सरकार को भरोसा है कि इस तरह से लोग स्कूटर पर हेलमेट पहनना शुरू कर देंगे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन