Isuzu मोटर्स इंडिया के आंध्र प्रदेश संयंत्र में दूसरे फेज का परिचालन शुरू

Published : Feb 11, 2020, 08:28 AM IST
Isuzu मोटर्स इंडिया के आंध्र प्रदेश संयंत्र में दूसरे फेज का परिचालन शुरू

सार

वाहन विनिर्माता कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया ने सोमवार से अपने आंध्र प्रदेश संयंत्र में दूसरे चरण का परिचालन शुरू कर दिया है कंपनी का यह संयंत्र श्री सिटी में है

हैदराबाद: वाहन विनिर्माता कंपनी इसुजु मोटर्स इंडिया ने सोमवार से अपने आंध्र प्रदेश संयंत्र में दूसरे चरण का परिचालन शुरू कर दिया है। कंपनी का यह संयंत्र श्री सिटी में है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दूसरे चरण में प्रेस शॉप और इंजन असेंबल संयंत्र स्थापित किया गया है। इस पर कंपनी ने 400 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

कंपनी ने कहा कि दूसरे चरण का परिचालन शुरू होना भारत में इसुजु की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

इसुजु मोटर्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष तोरु नाकाता ने कहा संयंत्र में दूसरे चरण का परिचालन वैश्विक बाजार में हमारी क्षमता और वृद्धि को विस्तारित करेगा। साथ ही हमारी विनिर्माण क्षमताओं को आगे ले जाने का महत्वपूर्ण पड़ाव होगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)


 

PREV

Recommended Stories

भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट
FASTag नहीं तो देना पड़ेगा दोगुना चार्ज, UPI से पेमेंट करने पर फायदा- 15 नवंबर से नया टोल नियम