Porsche Tekken EV and Macan Facelift Launch : देश में लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों ने दी दस्तक, देखें फीचर और कीमत

लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श ने भी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार पोर्श टायकन ईवी (Porsche Taycan EV) लॉन्च कर दी है। इसी के साथ पोर्श ने अपनी पॉपुलर कार मकान का Latest Version   मकान फेसलिफ्ट (Porsche Macan Facelift) लॉन्च किया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 12, 2021 5:14 PM IST / Updated: Nov 12 2021, 10:53 PM IST

ऑटो डेस्क। Porsche Taycan EV and Porsche Macan Facelift Launch :  पोर्श टेकन ईवी  भारत में लॉन्च कर दी  गई है । कंपनी ने 1.50 करोड़ रुपए की शुरुआती कीमत पर इसे लॉन्च किया है। वहीं Porsche ने पोर्श मेकन फेसलिफ्ट को भी 83.21 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर  लांच कर दिया है। पोर्शे टेकन इलेक्ट्रिक कार को टेकन स्पोर्ट्स सैलून और टेकन ग्रैन टूरिस्मो क्रॉसओवर (Tekken Sports Saloon and Tekken Gran Turismo Crossover) के दो वेरियंट में उतारा गया है।

Porsche ने एक साथ दो लग्जरी कारें की लॉन्च
लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्श ने  भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पोर्श टायकन ईवी (Porsche Taycan EV) लॉन्च की है। इसी के साथ पोर्श ने अपनी पॉपुलर कार मकान का भी बेहतर वर्जन यानी मकान फेसलिफ्ट (Porsche Macan Facelift) लॉन्च किया है। इन दोनों कारों की लंबे समय से प्रतीक्षा की जा रही थी। ग्राहकों को उम्मीद थी कि इसे दिवाली के मौके पर भारत में उतारा जाएगा। हालांकि ये कार दिवाली के बाद खरीदी के लिए उपलब्ध करा दी गई हैं। 

पोर्श टायकन की शुरुआती कीमत 1.5 करोड़ रुपये

भारत में पोर्श की इलेक्ट्रिक सुपरकार पोर्श टायकन (Porsche Taycan) को 4 ट्रिम लेवल में उतारा गया है, जो कि Porsche Taycan, Porsche Taycan 4S, Porsche Taycan Turbo और Porsche Taycan Turbo S है। पोर्श टायकन को शुरुआती कीमत 1.5 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। वहीं, Porsche Macan Facelift को शुरुआती कीमत 83.21 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। पोर्श टायकन की टक्कर Jaguar F-Pace, Audi e-tron GT,  और Mercedes-AMG GLC 43 Coupe जैसी इलेक्ट्रिक कारों से होगी।

2.8 सेकेंड में 0-100 तक की स्पीड 
Porsche Taycan EV के डिफरेंटट ट्रिम की पावर डिफरेंट है, इसमें Taycan EV 408PS तक की पावर जेनरेट करने में कैपेबल है। वहीं, Taycan 4S EV 571PS तक की पावर जेनरेट करता है। Taycan Turbo EV 680PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है, वहीं Taycan Turbo S EV 761PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है। टायकन को 79.2kWh और 93.4kWh की बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। वहीं स्पीड की बात करें तो इसे 0-100 तक की स्पीड में जाने में 2.8 सेकेंड से 5.4 सेकेंड तक का वक्त लगता है। 

बस 23 मिनट में हो जाएगी अधिकतम चार्ज
कंपनी के दावे के मुताबिक पोर्श टायकन ट्रिम की बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 484 किलोमीटर की है। वहीं सबसे कम बैटरी रेंज Taycan Turbo S की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 420 किलोमीटर तक बेरोकटोक सफर तय करती है। कंपनी ने इसकी चार्जिंग को लेकर बड़ा दावा किया है। इसे महज 23 मिनट में 5 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है, इसके लिए फास्ट चार्जर लगाना होगा। 
 

Share this article
click me!