बेरोजगारों को गाड़ी खरीदने पर 15% सब्सिडी, 3 राज्यों में सक्सेस के बाद अब इस सरकार ने भी लागू की स्कीम

पंजाब सरकार ‘अपनी गाड़ी अपना रोजगार’ योजना लेकर आई है जिसके तहत राज्य के बेरोजगार लोगों को तिपहिया और चारपहिया वाहन खरीदने पर 15 प्रतिशत की सब्सिडी देने का फैसला किया है

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2020 5:12 AM IST

नई दिल्ली: हर किसी का सपना होता है कि वो एक गाड़ी का मालिक हो और भारत में तो अगर पड़ोसी के घर के बहार गाड़ी खड़ी हो तो ये चाहत कई गुना बढ़ जाती है। लेकिन गाड़ी खरीदने के लिए चाहिए होता है पैसा और जिनके पास पैसा होता है वो तो अपने इस सपने को साकार कर लेते है। लेकिन ये उनके लिए मुश्किल हो जाता है जो बेरोजगार हैं। इसी बात को ध्यान में रख कर पंजाब सरकार‘अपनी गाड़ी अपना रोजगार’ योजना लेकर आई है। 

इस योजना के  तहत राज्य के बेरोजगार लोगों को तिपहिया और चारपहिया वाहन खरीदने पर 15 प्रतिशत की सब्सिडी देने का फैसला किया है। सरकार ने ऐसा इसलिए किया है ताकि लोगों को रोजगार दिया जा सके। इस योजना के तहत वाहन के ऑन रोड कीमत पर 15% की सब्सिडी या 75,000 रुपये और 50,000 रुपये जो भी न्यूनतम राशि होगी उसे दिया जाएगा। शेष राशि पंजाब राज्य सहकारी बैंक द्वारा फाइनेंस की जाएगी।

Latest Videos

पहले 600 वाहनों को सब्सिडी दी जाएगी

शुरुआती दौर में इस स्कीम का लाभ अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब जैसे शहर के लोग उठा सकेंगे। इसमें सबसे पहले 600 वाहनों को सब्सिडी दी जाएगी। सरकार ने Uber के साथ समझौता किया है और अमृतसर और पटियाला में 50 कारों, लुधियाना में 100 और रोपड़ इलाके में 400 कारों की फंडिंग करने की योजना बनाई है।

बता दें कि, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल राज्य के मॉडल का अध्ययन करने के बाद इस स्कीम को लागू किया गया है। जहां पर स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के लिए वाहनों की खरीद पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। पंजाब सरकार का मानना है कि, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पात्र लाभार्थियों को मार्जिन मनी की व्यवस्था करना और वाहन को बैंक से फाइनेंस कराना मुश्किल हो रहा था।

(प्रतीकात्मक फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
जिस बेड पर पति ने तोड़ा दम, अस्पताल के स्टाफ ने गर्भवती पत्नी से कराया साफ!
Diwali 2024: 1 नवंबर को भी है लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त, जानें कब करें पूजन