Railway ने मार्च 2020 के बाद करीब 4 करोड़ वृद्धों से की भारी कमाई, Senior citizen को कब मिलेगी राहत

मध्यप्रदेश के RTI एक्टिविस्ट चंद्रशेखर गौड़ के द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में रेलवे ने ये जानकारी दी है कि   18 महीने की अवधि में  3,78,50,668 सीनियर सिटीजन से पूरा किराया वसूला गया है।  
 

Contributor Asianet | Published : Nov 22, 2021 3:41 AM IST

ऑटो डेस्क।  22 मार्च 2020 से सितंबर 2021 के बीच रेलवे ने 3,78,50,668 सीनियर सिटीजन ने ट्रेनों में यात्रा की। इस समयावधि में कोविड-19 प्रोटोकाल (covid-19 protocol) लागू किया गया था। वहीं रेगुलर ट्रेनों ( regular trains) की जगह स्पेशल ट्रेनों (special trains) का ऐलान किया गया था। इन विशेष ट्रेनों में के किसी भी पैंसेजर को कोई रियायत नहीं दी गई थी। बच्चों और बुजुर्गों का पूरा किराया वसूला गया था। भारत में वरिष्ठ नागरिकों को किराए में  महिलाएं को 50 प्रतिशत तो पुरुष को 40 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाता है।  58 साल से अधिक की महिलाओं पुरुषों के लिए उम्र सीमा 60 वर्ष निर्धारित की गई है। बता दें कि  मध्यप्रदेश के RTI activist चंद्रशेखर गौड़ ने के द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में रेलवे ने ये जानकारी दी है। 

वृद्धों के पास नहीं होता कमाई का कोई उचित जरिया

बता दें कि वृद्धों के पास कमई का कोई उचित जरिया ना होने की वजह से ये रियायत शुरु की गई थी। इससे सीनियर सिटीजन को काफी रिलीफ मिली थी। इन रियायतों से बुजुर्गों को देश में धार्मिक यात्रा सहित अन्य स्थानों में कहीं भी आने-जाने में मदद मिलती है। अब जबकि रेलवे ने पुरानी व्यवस्था बहाल कर दी है, तो नियमित ट्रेन सेवाएं संचालित किए जाने के साथ वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली रियायतें बहाल की जानी चाहिए। अधिकतर बुजुर्ग पूरा किराया नहीं दे सकते।'

 'रियायत छोड़ने' के ऑप्शन की योजना भी शुरू की
रेलवे लगातार कमाई बढ़ाने में जुटा हुआ है। ट्रेनों पर विज्ञापन की शुरुआत की गई, वही जुलाई 2016 में रेलवे ने टिकट बुक करते समय बुजुर्गों को मिलने वाली रियायत को वैकल्पिक बना दिया है। इसके एक साल बाद जुलाई 2017 में, रेलवे ने बुजुर्गों के लिए 'रियायत छोड़ने' के ऑप्शन की योजना भी शुरू की है।

पुरानी व्यवस्था की जा रही बहाल
बता दें इंड‍ियन रेलवे (Indian Railway) धीरे- धीरे पुरानी व्यवस्था बहाल कर रहा है। 17 नवंबर को रेलवे ने पैसेंजर्स को राहत देते हुए क‍िराया कम करने का ऐलान कर दि‍या है। देश की 32 जोड़ी ट्रेनों का क‍िराया एक साथ कम करने की जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने दी है। आपको बता दें क‍ि कोव‍िड-19 (Covid-19) को देखते हुए रेलवे ने क‍िराए में इजाफा कर द‍िया था। अब देश के अध‍िकतर राज्‍यों में कोरोना का असर ना के बराबर रह गया है। ज‍िसकी वजह से रेलवे के कि‍राए में कमी की गई है।

हॉल‍िडे स्‍पेशल ट्रेनों के क‍िराए में कटौती
नॉर्दन वेस्‍टर्न रेलवे की ओर से संचाल‍ित की जा रही 32 जोड़ी हॉल‍िडे ट्रेनों के क‍िराए में कटौती करने का फैसला ल‍िया गया है। 32 जोड़ी ट्रेनों का मतलब है क‍ि 64 ट्रेनों के क‍िराए में कमी की गई है। इन ट्रेनों को अब सामान्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में बदल दिया है। इससे पहले इन ट्रेनों को स्‍पेशल ट्रेनों की कैटेगिरी रखा गया था, उसी के हिसाब से उनका क‍िराया वसूला जा रहा था।

चार जोड़ी ट्रेनों के नंबर में भी हुआ बदलाव
वहीं दूसरी ओर इंड‍ियन रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों यानी आठ ट्रेनों के नंबर में भी बदलाव कर दि‍या है। ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले ट्रेनों की ल‍िस्‍ट एक बार जरूर चेक कर लें।

इन ट्रेनों के क‍िराए में की गई कमी

ट्रेन नंबर 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट, त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल
ट्रेन नंबर 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 02940/02939, जयपुर-पुणे-जयपुर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 04817/04818, भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक
ट्रेन नंबर 04854/04853, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 04864/04863, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 04866/04865, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा
ट्रेन नंबर 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 09717/09718, जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर प्रतिदिन स्पेशल
ट्रेन नंबर 02458/02457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 04731/04732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल
ट्रेन नंबर 02471/02472, श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 04888/04887, बाडमेर-ऋषिकेष-बाडमेर प्रतिदिन स्पेशल
ट्रेन नंबर 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 02988/02987, अजमेर-सियालदाह -अजमेर प्रतिदिन स्पेशल
ट्रेन नंबर 06053/06054, मदुरै-बीकानेर-मदुरै साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्न्ई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल
ट्रेन नंबर 06507/06508, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 06209/06210, अजमेर-मैसूर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 02396/02395, अजमेर-राजेन्द्रनगर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 02719/02720, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 02323/02324, हावडा-बाडमेर-हावडा साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 06206/06205, अजमेर-बैंगलूरू-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 06533/06534, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 07623/07624, नान्देड़-श्रीगंगानगर-नान्देड़ साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 02929/02930, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
ट्रेन नंबर 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल
ट्रेन नंबर 04712/04711, श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल

Read more Articles on
Share this article
click me!