लॉकडाउन के बीच रेनॉल्ट ने ग्राहकों को दिया खास ऑफर, अब गाड़ी बुक करने के लिए नहीं लगेगा कोई चार्ज

वाहन निर्माता कंपनियों ने भी होम डिलिवरी शुरू कर दी है। सबसे पहले हुंडई को लेकर खबर सामने आई थी कि इस कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए होम डिलिवरी की सुविधा भी दी है। कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने भी बुक नाउ पे लैटर का ऑफर निकाला है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2020 7:28 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा है। इस वजह से सभी लोग अपने घरों में कैद रहने पर मजबूर हैं। लॉकडाउन के बीच घरों में कैद लोगों तक सभी जरूरी सुविधाएं पहुंचती रहें। इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। किराने के सामान से लेकर सब्जी और दूध की घर घर तक सप्लाई कराने में सरकार लोगों और दुकानदारों की मदद कर रही है। इस बीच वाहन निर्माता कंपनियों ने भी होम डिलिवरी शुरू कर दी है। सबसे पहले हुंडई को लेकर खबर सामने आई थी कि इस कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए होम डिलिवरी की सुविधा भी दी है। कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने भी बुक नाउ पे लैटर का ऑफर निकाला है। 

इस ऑफर के तहत आप कंपनी की वेबसाइट में जाकर अपनी पसंद का मॉडल चुनकर उसे बुक कर सकते हैं। जब आप कार बुके करेंगे तब आपको कोई पैसा देनें की जरूरत नहीं है। फिलहाल इस ऑफर के तहत रेनॉल्ट ट्राइबर डस्टर और क्विड मॉडल बेंच रही है। 

Latest Videos

रेनॉल्ट ने भारत में  कुछ दिन पहले ही अपनी एसयूवी डस्टर का BS6 मॉडल लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8.49 लाख से शुरू होकर 9.99 वाख के बीच है। डस्टर के पेट्रोल मॉडल में 3 वेरिएंट्स दिए हैं RXE, RXS, और RXZ। इन सभी वेरिएंट्स में 1.5 लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 105hp की पावर और 142nm का टॉर्क जनरेट करता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography