Renault भारत में करेगी Triber का लिमिटेड एडिशन लांच, जानिये इसकी कीमत और फीचर्स

Published : Feb 18, 2022, 04:40 PM ISTUpdated : Feb 18, 2022, 07:36 PM IST
Renault भारत में करेगी Triber का लिमिटेड एडिशन लांच, जानिये इसकी कीमत और फीचर्स

सार

Renault Triber को 2019 में लांच किया गया था। ट्राइबर ने देश भर में रिनॉल्ट ब्रांड (Renault Brand) के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ट्राइबर का लिमिट एडिशन अपने कलेक्‍शन में दो नए डुअल टोन कलर्स को एड किया है।

ऑटो डेस्‍क। रि‍नॉल्ट (Renault) अपने कॉम्पैक्ट मल्‍टीपर्पस व्‍हीकल ट्राइबर (Triber) का एक लिमिट एडिशन भारत में 7.24 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू करेगी। फ्रेंच ऑटोमेकर लिमिट एडिशन लांच कर रहा है क्योंकि ट्राइबर ने भारत में 1 लाख यूनिट्स कंयूलेटिव सेल्‍स ने माइलस्‍टोन पार कर लिया है। रिनॉल्‍ट ट्राइबर (Renault Triber) को 2019 में लांच किया गया था। ट्राइबर ने देश भर में रिनॉल्ट ब्रांड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ट्राइबर का लिमिट एडिशन अपने कलेक्‍शन में दो नए डुअल टोन कलर्स को एड किया है। एक स्टेटमेंट ब्लैक रूफ के साथ, एक शानदार मूनलाइट सिल्वर या सीडर ब्राउन है।

 

 

सभी नई तकनीक रखा गया है ध्‍यान
कंपनी ने कहा कि लिमिट एडिशन में बेस्‍ट इन क्‍लास तकनीक को एक ऐसे डिज़ाइन के साथ मिलाया गया है जो सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता देता है, अन्य सुविधाओं में दूसरी और तीसरी पंक्ति के वेंट और स्वतंत्र नियंत्रण के साथ ट्विन एसी शामिल हैं। रिनॉल्ट ट्राइबर भारत और फ्रांस में रेनॉल्ट टीमों के बीच एक संयुक्त परियोजना का परिणाम है। कंपनी ने कहा कि इसे विशेष रूप से भारतीय बाजार में नवीन उत्पादों के अवसरों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था।

यह भी पढ़ें:- Royal Enfield की इस बाइक का इंतजार हुआ खत्‍म, जानि‍ए लांचिंग डेट और खासियत

यह है कार के कुछ खास फीचर्स
लिमिट एडिशन ट्राइबर भी 1-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और यह मैनुअल और ईज़ी-आर ऑटोमेटिड मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध होगा। यह स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फोन कंट्रोल के साथ-साथ सिक्स वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आता है।  कंपनी ने कहा कि ट्राइबर को अडल्‍ट की सुरक्षा के लिए 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग और 3-स्टार चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी के लिए ग्लोबल एनसीएपी से रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें:- IB Ministry की अधि‍कारियों को एडवाइजरी, तत्काल मोबाइल से डिलीट करें- वॉट्सएप, टेलीग्राम, SIRI और Alexa

PREV

Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

टोल प्लाजा पर अब नहीं रोकनी पड़ेगी गाड़ी: 80 kmph से निकलेगी कार, पैसा खुद कटेगा
भारत की इन 6 फेमस कारों में नहीं हैं 6 एयरबैग, खरीदने से पहले देख लें लिस्ट