Renault Triber On EMI: क्या आपको एक ऐसी कर की तलाश है जिसमें पूरी फैमिली एक साथ बैठकर यात्रा कर सके? यदि हां, तो रेनॉल्ट ट्राइबर आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। देश की सबसे सस्ती कार को 50k में घर ला सकते हैं। कैसे, आइए बताते हैं...
2025 रेनॉल्ट ट्राइबर कार की भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.15 लाख रुपए है। यदि आप इस गाड़ी (RXE) को देश की राजधानी दिल्ली में खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसकी ऑन रोड की मात्रा लगभग 7 लाख रुपए हो सकती है। इस कीमत में आपको आरटीओ और इंश्योरेंस दोनों शामिल रहेंगे। ऊपर से किसी प्रकार का कोई पहचान नहीं लिया जाएगा।
25
रेनॉल्ट ट्राइबर डाउन पेमेंट और EMI
यदि आप रेनॉल्ट ड्राइवर 2025 मॉडल कार को फाइनेंस पर घर लाने का प्लान बना रहे हैं, तो उसके लिए भी आपको कंपनी की ओर से सुविधा मिल जाएगी। इसे खरीदने के लिए आपको कम से कम ₹50000 डाउन पेमेंट के रूप में पहली बार देने होंगे। फिर बचे हुए लोन ₹650000 को बतौर कार लोन के रूप में किसी फाइनेंशियल बैंक से लेना होगा।
35
कितनी EMI बनेगी?
यदि आपका बैंक वाला हिसाब किताब अच्छा रहता है और सिविल स्कोर भी पहले से बेहतर है, तो फाइनेंशियल बैंक से बेहतर ब्याज पर लोन मिलेगा। उदाहरण के लिए यदि आपको बैंक से यह कार लोन 9% की ब्याज रेट पर मिल जाता है और इसकी अवधि 5 साल (60 महीने) तक की होती है, तो आपकी महीने की EMI ₹14000 की करीब हो सकती है। यह अमाउंट मिडिल क्लास फैमिली वालों के लिए फ्लेक्सिबल है।
45
रेनॉल्ट ट्राइबर इंजन और माइलेज
इस अफोर्डेबल एमपीवी में 1.0 लीटर, तीन सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 71 बीजेपी पावर और 96 Nm टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम। इतना ही नहीं, इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल या 5 AMT ऑप्शन भी मिल जाएंगे। डीलरशिप लेवल पर इसे आप सीएनजी किट के साथ भी खरीद सकते हैं। मैनुअल में 20 kmpl और ऑटो में 18.2 kmpl माइलेज देती है। 40 L का पैट्रोल टैंक लगा हुआ है, जो एक बार फुल होने पर 800 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है।
55
रेनॉल्ट ड्राइवर सेफ्टी फीचर्स
कंपनी ने रेनॉल्ट ट्राइबर में सेफ्टी का भरपूर ध्यान रखा है। इसमें आपको आठ टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट एक्सेस की कार्ड, पुश (स्टार्ट/स्टॉप) बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे।
नई कार, बाइक, EV लॉन्च, कीमत, माइलेज और फीचर्स की जानकारी अब सरल भाषा में पाएं। ऑटो इंडस्ट्री ट्रेंड्स, टेस्ट ड्राइव रिव्यू और खरीद गाइड्स के लिए Auto News in Hindi सेक्शन पर जाएं। ऑटोमोबाइल दुनिया की हर बड़ी अपडेट — पहले और भरोसे के साथ।