Rolls-Royce ई-एयरक्राफ्ट ने हासिल की दुनिया सबसे तेज रफ्तार, देखें हैरतअंगेज वीडियो

Spirit of Innovation एयरक्राफ्ट ने ब्रिटेन के Ministry of Defence’s Boscombe Down की एयरक्राफ्ट टेस्टिंग साइट पर 15 km तक 532.1 kmph की रफ्तार से उड़ान भरी। इसके साथ ही  Rolls-Royce कंपनी के एयरक्राफ्ट ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। इसने सबसे कम समय में 3000 मीटर की हाइट पर पहुंचने का भी रिकॉर्ड बनाया है। 

ऑटो डेस्क। Rolls-Royce भारत में अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है। वहीं इस कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट Spirit of Innovation को दुनिया का सबसे तेज ऑल-इलेक्ट्रिक व्हीकल घोषित किया है। Rolls-Royce कंपनी का एयरक्राफ्ट 3 किलोमीटर की दूरी तक 555.9kmph की तेज रफ्तार से उड़ान भरने में कामयाब रहा। एयरक्राफ्ट Spirit of Innovation ने इसके साथ ही Siemens के ई-एयरक्राफ्ट Extra 330 LE Aerobatic के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। बता  दें कि सीमेन्स के इस ई-एयरक्राफ्ट ने साल 2017 में 231.04kmph की रफ्तार से उड़ान भरी थी। 

3000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचा ई-एयरक्राफ्ट
Spirit of Innovation एयरक्राफ्ट ने ब्रिटेन के Ministry of Defence’s Boscombe Down की एयरक्राफ्ट टेस्टिंग साइट पर 15 km तक 532.1 kmph की रफ्तार से उड़ान भरी। इसके साथ ही  Rolls-Royce कंपनी के एयरक्राफ्ट ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। इसने सबसे कम समय में 3000 मीटर की हाइट पर पहुंचने का भी रिकॉर्ड बनाया है। 

 

Latest Videos

विश्व का fastest e-aircraft 
उड़ान भरते समय इस एयरक्राफ्ट की अधिकतम गति 623kmph रही। इसी गति के कारण ये विश्व का fastest e-aircraft का तमगा हासिल करने में कामयाब हुआ है। इसके कारनामे को वर्ल्ड रिकॉर्ड को FAI ने भी दर्ज कर लिया है।

400kW के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल
Spirit of Innovation एयरक्राफ्ट  में 400kW के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया था। यह मोटर 500hp तक की पावर जनरेट करता है। इस रिकॉर्ड फ्लाइट के दौरान एयरक्राफ्ट में टेस्ट पायलट के अलावा Company Director of Flight Operations Phill O'Dell भी मौजूद थे। इस रिकॉर्ड के लिए रॉल्स रॉयस ने एविएशन एनर्जी स्टोरेज स्पेशलिस्ट YASA के साथ साझेदारी की थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts