Rolls Royce ने लॉन्च किया सेडान Ghost का सेकंड जनरेशन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

रॉल्स रॉयस ने अपनी सेडान Ghost को लॉन्च कर दिया है। यह कार 2021 में भारतीय बाजार में आएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2020 11:33 AM IST

ऑटो डेस्क। ब्रिटेन की कार निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस ने अपनी सेडान Ghost को लॉन्च कर दिया है। यह कार 2021 में भारतीय बाजार में आएगी। इसकी शुरुआती कीमत 6.95 लाख रुपए है। इस कार को करीब 11 साल पहले शोकेस किया गया था। इस कार के फीचर्स बेहद शानदार हैं। बताया जा रहा है कि टेक्नोलॉजी के मामले में यह अब तक की सबसे बेहतरीन कार है। 

खास तौर पर किया गया है तैयार
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कार को कंपनी के 116 साल पुराने इतिहास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। सेकंड जनरेशन Ghost रिजिड एल्युमिनियम सुपरफ्रेम आर्किटेक्चर पर बनी है। यह ऑल व्हील्स ड्राइव और ऑल व्हील्स स्टीयरिंग में आती है। 

Latest Videos

नए लेजर हेडलैंप्स
नई रॉल्स रॉयस Ghost में दुनिया का पहला प्लानर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इस सेडान कार के फ्रंट में नए लेजर हेडलैंप्स दिए गए हैं। इनकी मदद से 600 मीटर की दूरी तक देखा सकता है। कार में सी-शेप वाले DRL दिए गए हैं। नए और ज्यादा अग्रेसिव बंपर में एयर इनटेक है, जो पूरे फ्रंट साइड में फैला हुआ है।

पहले से लंबी है रॉल्स रॉयस Ghost
रॉल्स रॉयस की Ghost पहले के मुकाबले लंबी है। इस सेडान की लंबाई 89mm, चौड़ाई 30mm और ऊंचाई 21mm है। हालांकि, इसके व्हीलबेस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में सेल्फ क्लोजिंग डोर दिए गए हैं। ये खुद खुल भी जाते हैं।

4.8 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार
रॉल्स रॉयस Ghost में 6.75 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन दिया गया है, जो 571PS का पावर और 850Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन सभी व्हील्स को पावर देता है। इससे Ghost 4.8 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे है।

रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स
रॉल्स रॉयस की इस सेडान में क्लाइमेट कंट्रोल के साथ माइक्रो एनवायरन्मेंटल प्यूरिफिकेशन सिस्टम दिया गया है। कार में Bose के 1,300 वॉट वाले 18 स्पीकर दिए गए हैं। कार में रियर सीट एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स भी दी गई है। इसके अलावा, इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, अडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, वाइल्ड लाइफ और पेडेस्ट्रियन वॉर्निंग सिस्टम दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee