
ऑटो डेस्क। टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने पॉपुलर स्कूटर Scooty Pep+ का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने पोंगल त्योहार से ठीक पहले स्कूटी के इस स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। बता दें कि इस स्कूटी का रेग्युलर वेरियंट 9 कलर ऑप्शन में आता है। इनमें नीरो ब्लू, नीरो ब्राउन, प्रिंसेस पिंक, रेवविंग रेड, विवेसियस पर्पल, ग्लिटरी गोल्ड और फ्रॉस्टेड ब्लैक कलर ऑप्शन्स शामिल हैं। इस स्कूटी के स्पेशल एडिशन को 56,085 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।
इस एडिशन की खासियत
स्कूटी पेप प्लस (Scooty Pep+) का स्पेशल एडिशन सिर्फ लिमिटेड पीरियड के लिए ही सेल के लिए एवेलेबल होगा। यह नया एडिशन तमिल लोगो (Logo) और नई कलर स्कीम के साथ आया है। इसके अलावा इसमें कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इस एडिशन की सेल फिलहाल सिर्फ तमिलनाडु में ही होगी।
इंजन और पावर
स्कूटी पेप प्लस (Scooty Pep+) में 87.8cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन ईको थर्स्ट टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इस टेक्नोलॉजी से न सिर्फ फ्यूल में बचत होती है, बल्कि स्कूटी का पिकअप परफॉर्मेंस भी बढ़िया होता है। इस स्कूटी में CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स
इस स्कूटी के रेग्युलर वेरियंट की कलर स्कीम स्पेशल एडिशन में भी दी गई है। इसके अलावा इसमें फ्रंट बैग हुक, यूएसबी पोर्ट, मोबाइल चार्जर सॉकेट, साइड स्टैंड अलार्म, अंडर सीट बैग हुक्स, अंडर सीट स्टोरेज और ग्लव बॉक्स भी दिया गया है। स्कूटी पेप कंपनी का बेहद पॉपुलर प्रोडक्ट है। देश भर में बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। खासतौर पर इसे महिलाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है।
Auto News in Hindi: Read Automobile news (ऑटोमोबाइल न्यूज़), Auto Industry Trends, Car and Bike news, New Launched Cars and Bikes, Commercial Vehicle news, Auto reviews, features and price on Asianet News Hindi.