कोरोना ने तोड़ी ऑटो सेक्टर की कमर! SIAM ने सरकार से GST दर में कटौती समेत उठाई ये मांग

भारत के ऑटोमोबाइल संगठन सियाम ने कोरोना वायरस संकट के बीच ऑटो सेक्टर की स्थिति सुधारने के लिए सरकार से वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर में अस्थायी रूप से कटौती की मांग की है। साथ ही सियाम ने जल्द से जल्द लोगों को प्रोत्साहन देकर पुराने वाहनों को कबाड़ में देने की नीति को अमल में लाने के लिए भी कहा

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2020 3:27 PM IST

ऑटो डेस्क: भारत के ऑटोमोबाइल संगठन सियाम ने कोरोना वायरस संकट के बीच ऑटो सेक्टर की स्थिति सुधारने के लिए सरकार से वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर में अस्थायी रूप से कटौती की मांग की है। साथ ही सियाम ने जल्द से जल्द लोगों को प्रोत्साहन देकर पुराने वाहनों को कबाड़ में देने की नीति को अमल में लाने के लिए भी कहा। 

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने वाहन क्षेत्र को भी मदद पहुंचाने के लिए कदम उठाने की बात कही। उसकी ओर से यह बयान रिजर्व बैंक के प्रणाली में नकदी डालने के उपाय कर गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और लघु एवं मझोले उपक्रमों को राहत पहुंचाने के बीच आया है। 

Latest Videos

कार लोन की ब्याज दरों में की जाए कटौती 

सियाम के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संकट ने भारतीय अर्थव्यवस्था और वाहन उद्योग पर भारी दबाव डाला है। ऐसे में क्षेत्र के लिए मांग में सुधार और वित्तीय मदद के उपाय करना जरूरी है।’’ वढेरा ने उम्मीद जताई कि कार लोन की ब्याज दरों में कमी आएगी ताकि ग्राहकों को इसका लाभ मिल सके। 

जीएसटी दर को अस्थायी तौर पर करें कम 

इसके अलावा सरकार को जीएसटी दर को अस्थायी तौर पर कम करना चाहिए। उसे सभी श्रेणियों के वाहन, वाहन कलपुर्जों इत्यादि के लिए इसे 10 प्रतिशत कर देना चाहिए। मौजूदा वक्त में अलग-अलग श्रेणी के वाहनों पर जीएसटी की अलग-अलग दरें लगती हैं। 

वाहन की स्क्रैप पॉलिसी में हो बदलाव 

इसके अलावा सियाम ने लोगों को प्रोत्साहन देने के लिए वाहन की स्क्रैप पॉलिसी लाने की मांग की है। यह प्रोत्साहन उन्हें जीएसटी, चुंगी कर या पंजीकरण शुल्क में छूट के तौर पर दिया जा सकता है। वढेरा ने सरकार से राज्यों को डीजल और सीएनजी बस की खरीद के लिए भी कोष जारी करने को कहा। यह फेम-2 योजना से अलग होना चाहिए जो इलेक्ट्रिक बसों के लिए लागू है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi