सियाम ने कहा, ऑटो सेक्टर की कंपनियों को कारखाने बंद होने से रोज 2,300 करोड़ रुपए का नुकसान

वाहन विनिर्माता कंपनियों की संस्था सियाम ने मंगलवार को कहा कि वाहन विनिर्माता कंपनियों के कारखानों को बंद करने से रोजाना 2,300 करोड़ रुपये की आय का नुकसान होगा

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2020 1:51 PM IST

नई दिल्ली: वाहन विनिर्माता कंपनियों की संस्था सियाम ने मंगलवार को कहा कि वाहन विनिर्माता कंपनियों के कारखानों को बंद करने से रोजाना 2,300 करोड़ रुपये की आय का नुकसान होगा।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और सरकारों की ओर से जारी निवारक सार्वजनिक प्रतिबंधों को देखते हुये करीब करीब सभी वाहन विनिर्माता कंपनियों ने अपने कारखानों में उतपादन कार्य अस्थायी तौर पर बंद कर दिये हैं।

Latest Videos

लॉकडाउन से बंद कारखाने

सोसासयटी आफ इंडिया आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अध्यक्ष राजन वाढेरा ने एक वक्तव्य में कहा है, ‘‘सियाम द्वारा लगाये गए त्वरित अनुमान के मुताबिक वाहन कंपनियों और कलपुर्जा विनिर्माताओं के कारखानों के बंद होने से प्रत्येक दिन 2,300 करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान होगा।’’

मारुति सुजूकी इंडिया, हुंडई, होंडा, महिन्द्रा, टोयोटा किरलोस्कर मोटर, टाटा मोटर्स, कियामोटर्स और एम जी मोटर इंडिया ने अपने अपने कारखानों को अस्थाई तौर पर बंद करने की घोषणा की है।

दुपहिया वाहनों को भी नुकसान

इसके साथ ही हीरो मोटो कार्प, होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर्स इंडिया, टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज आटो, यामहा और सुजूकी मोटरसाकिल जैसी दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियों ने भी उत्पादन कार्य निलंबित किया है। वाहन कंपनियों के साथ ही टायर विनिर्माताओं तथा अन्य प्रमुख वाहन कलपुर्जे बनानी वाली कंपनियों ने भी कोरोना वायरस की वजह से अपनी गतिविधियां बंद कर दी हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया